वृक्षारोपण का दूरदर्शी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का शुभारंभ

– वेकोलि में 97 स्थानों पर 78000 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण तथा वितरण किया जाएगा

नागपुर :- केंद्रीय कोयला एवं ख़ान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को बी.सी.सी.एल, धनबाद में दूरदर्शी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री अमृत लाल मीणा तथा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद प्रमुखता से उपस्थित रहे।

कोयला मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित हरित क्रांति के क्षेत्र में इस अनुकरणीय पहल का वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड भी हिस्सा बनी। वेकोलि में निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना-परियोजना) ए. के. सिंह तथा निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्यों तथा विभाग प्रमुखों ने, नागपुर स्थित इंदौरा कॉम्प्लेक्स में पौधा-रोपण किया, जिसका कंपनी के सभी क्षेत्रों में अनुसरण किया गया। इस पहल के अंतर्गत वेकोलि के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की अगवाई में कुल 97 स्थानों पर 78000 फलदार एवं औषधीय पौधों के रोपण एवं वितरण का कार्यक्रम आज से संचालित किया जा रहा है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उद्योजकांनी मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजनेचा लाभ घ्यावा - डॉ.पंकज आशिया

Fri Jul 26 , 2024
Ø योजनेच्या अंमलबजावणीचा आढावा Ø योजनेंतर्गत जास्तीत जास्त नोंदणीचे आवाहन यवतमाळ :- युवकांना उत्तम दर्जाचे प्रशिक्षण उपलब्ध करून देण्यासाठी शासनाने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना सुरु केली आहे. या योजनेंतर्गत युवकांना प्रशिक्षण व उद्योजक, शासकीय, निमशासकीय आस्थापनांना मनुष्यबळ उपलब्ध होणार आहे. त्यामुळे आस्थापनांनी या योजनेंतर्गत जास्तीत जास्त नोंदणी करून योजनेचा लाभ घेण्याचे आवाहन जिल्हाधिकारी डॉ.पंकज आशिया यांनी केले. जिल्हाधिकारी कार्यालयातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com