– करोड़ों रुपए की जलापूर्ति योजना हुई फेल
– फुटी पाइप लाइन की मरमत करने पर किसका ध्यान नहीं
नागपुर :- हिंगना तहसील में नए से बनी डिगडोह नगर परिषद और निलडोह नगर पंचायत में पानी आपूर्ती के लिए शासन द्वारा 140 करोड़ रूपए से अधिक की जलापूर्ति योजना बनाई गई है। जिसका निर्माण कार्य निष्कृष्ट दर्जे का होने से आए दिन जगह जगह से पाइप लाइन फुट रही हैं। जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। हाल ही में सीआरपीएफ गेट चौक से लता मंगेशकर अस्पताल जाने वाले रास्ते पर 3 दिन से पानी बह रहा है। लेकिन किसीने भी इसकी सुध नहीं ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिगडोह और निलडोह नप सहित अन्य जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी काटोल में शुरू सांस्कृतिक महोत्सव में व्यस्त है। इस लिए सभी नप में कार्य बंद नजर आरहे हैं। इसलिए 3 दिन से बह रहे लाखों लीटर पानी की किसीने सुध नहीं ली। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नागरिकों को नहीं मिल रहा मुबालक पानी
करोड़ों रुपए की निधि से बनी यह पानी आपूर्ती योजना में कई खामियां होने की वजह से स्थानिक नागरिकों को मुबालक पानी नहीं मिल रहा है। विगत 6 महीने से शुरू हुई यह योजना विफल होती नजर आरही है। रोजाना लाखों लीटर पानी रास्ते पर बह रहा है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। डीगडोह हिल पर बने पानी फिल्टर प्लांट से आए दिन पानी बहता रहता है। पिछले 3 दिनों से लागतार रास्ते पर पानी बहने से अब तक लाखों लीटर पानी बह चुका हैं। यही पानी कई लोगों की प्यास बुझा सकता था। इस पानी के लीकेज को बंद करने के लिए कोई अधिकारी, कर्मचारी भी गंभीर नहीं हैं।
फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य गलत
डीगडोह (देवी) नगर परिषद के क्षेत्र में रायसोनी कॉलेज के पास पुराने फिल्टर प्लांट को ही नया बनाया गया है। विधायक समीर मेघे द्वारा 140 करोड़ रूपए की निधि शासन से मंजूर कराई थी। जिसमें अमरावती रोड़ स्थित वेना जलाशय से डीगडोह में पानी की पाइपलन द्वारा पानी लाना, नया पानी का फिल्टर प्लांट बनवाना और डीगडोह, नीलडोह के पुरे शहर में पानी आपूर्ती के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का समावेश था। लेकिन इस करोड़ों रुपए के पानी आपूर्ती योजना के निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा निष्कृष्ट दर्जे का निर्माण कार्य किए जाने से आए दिन पानी की पाइप लाइन फूटती रहती हैं। वहीं फिल्टर प्लांट में किए गए निर्माण कार्य भी ठीक से ना होने के कारण वहां से पानी बहता रहता है।