कामगार सम्मेलन सम्पन्न

नागपुर :- महाराष्ट्र इंटक नागपुर जिला एवं राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ नागपुर के द्वारा भव्य कामगार सम्मेलन का आयोजन कामगार भवन, राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ, बैद्यनाथ चौक नागपुर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में कामगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विविध प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रही टूट पूंजी 1000 रूपये की EPF पेंशन को बढ़ाकर मिनिमम 7000 रूपये करने का प्रस्ताव की मांग रखी गई जिसे पारित किया गया।

2) कामगारों के हितों के पूर्ववत 44 कायदे बनाए गए थे, उन 44 कायदों को केंद्र सरकार के द्वारा पूर्ववत लागू कर जो वर्तमान में 4 नए कायदे लाए गए हैं उन कामगार विरोधी 4 कायदों को रद्द करने की मांग, इस सम्मेलन में रखी गई जिसे सर्व सहमति से कामगार विरोधी 4 कायदों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

3) केंद्र एवं राज्य सरकारों की विविध विभागों में लाखों रिक्त जगह है उन रिक्त जगह को जल्द से जल्द से भर कर बेरोजगारी को खत्म करने का एवं नए युवकों को सरकारी खातों में नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं।

4) राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा पब्लिक सेक्टर को बेचकर Privatisation की जो मोहिम चलाई जा रही है इस मोहिम का इंटक एवं इंटक के मजदूर संगठनों के द्वारा विरोध किया गया एवं इस सम्मेलन में निजीकरण रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी एस क्यू झामा द्वारा की गई, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र इंटक के मुख्य सचिव मुकेश तिगोटे ने की और इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में सर्वश्री तुकाराम डेकाटे, शेख सत्तार, एडवोकेट सुभाष इंगले, गजराज हटेवार कार्यकारी अध्यक्ष नागपुर शहर कांग्रेस, बंडू रंधई, विजय शिंदे, रामअवतार देवांगन, राजेश ग़नार, श्री गोटे, मीणा भागवतकर, सुरेंद्र टिंगने, रंजन नलोडे, रामानंद यादव, प्रवीण लांडगे, दादाराव डोंगरे, गिरिराज नागपुऱे, मुकुंद मूळे, लाखन सिंह राठौड़, अशोक सोनकुसरे आदि श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से उपस्थित होकर इस कामगार सम्मेलन में मार्गदर्शन किया एवं पधारे हुए संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कर्मचारी को संबोधित किया एवं उनकी समस्याओं पर मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम की प्रस्तावना एडवोकेट सुभाष इंगले ने रखी एवं इस कार्यक्रम का संचालन विजय शिंदे द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में इंटक से संलग्न राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ नागपुर के कामगार, रेलवे के कामगार, महानगर पालिका के कामगार, मोइल के कामगार , राज्य परिवहन महामंडल के कामगार, स्वास्थ्य विभाग के कामगार, बीएसएनल के कामगार, आयुध निर्मानि के कामगार, आंगनवाड़ी सेविकाए, माथाडी क्षेत्र के कामगार, संगठित और असंगठित क्षेत्र के सैकड़ो कामगार भाइयों और बहनों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इस कामगार सम्मेलन को कामयाब बनाया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद ने बच्चो संग मनाया गुरुपरब

Sat Nov 16 , 2024
नागपुर :- भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद की ओर से पश्चिम नागपूर जगदीश नगर स्थित सरजा हॉल मे सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई गयी । इस अवसर पर गुरुनानक देव जी प्रतिमा को परीषद के उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह भूर व्दारा परीषद अध्यक्ष राजेश रंगारी के प्रमुख मौजुदगी माल्यारपन कर बच्चो को टॉफी, केक बांटा गया […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com