कोराडी मे प्रस्तावित दो विधुत परियोजनाओं के निर्माण मे विलंब!

-टेकचंद सनोडिया शास्त्री,विशेष औधोगिक प्रतिनिधि


ऊर्जा मंत्रालय की चुप्पी नागरिकों मे असंतोष?

कोराडी –  विस्तारित 660×2 मेगावाट स्थापित क्षमता की 2 बिजली परियोजना निर्माण के संबंध मे ऊर्जा मंत्रालय की संदेहास्पद भूमिका को लेकर राज्य की आघाडी तिकडी सरकार की कार्यप्रणालियों पर अविश्वास उत्पन्न होने लगा हैं? ज्ञातव्य है कि कोराडी के पुराने 120 मेगावाट क्षमता के 4 संयंत्रों से 2010-2010 मे बिजली उत्पादन बंद करवा दिया गया l 2019-2020 मे उन स्क्रैपनुमा चारों संयंत्रों को निलामी के तहत हटा (डिस्मेन्टल) कर दिया गया हैl हटाए गये चारों संयंत्रों की रिक्त जगह पर 660 मेगावाट क्षमता के 2 बिजली संयंत्र निर्माण का प्रस्ताव तत्कालीन ऊर्जामंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता मे तैयार किया गया थाl इतना ही नही 2020 मे इस प्रस्तावित परियोजना का शिलान्यास किया जाना तय था? परंतु 2019 के विधानसभा चुनाव मे महाराष्ट्र राज्य मे सत्ता परिवर्तन के बाद वह प्रस्ताव ठन्डे वस्ते मे फाईलों मे कैद बनकर रह गया है?

परियोजना निर्माण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध

महानिर्मिती पावर प्लांट के तकनीकी सूत्रों की माने तो कोराडी विधुत परियोजना परिसर मे बिजली संयंत्र परिचालन के लिए जरुरत से अधिक जमीन उपलब्ध है l बिजली केन्द्र की राख विसर्जन के लिए राखबंधारा,देश के कोने कोने से कलपुर्जे संयंत्र सामग्रियां लाने लेजाने के लिए ब्राडगेज रेलवे लाईने मौजूद हैlइसके अलावा निर्माणाधीन बिजली संग्रहण के लिए स्विस यार्ड उपकेंद्र तथा टर्वाईन जनरेटर,वाष्पक संयंत्र,धुंआ निकासी चिमनी,गर्म पानी ठन्डे करने के लिए कुलंग टावर के लिए जमीन उपलब है l

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

रामटेक येथील दुहेरी हत्याकांडातील आरोपी ३६ तासात गजाआड

Fri Jan 21 , 2022
– दिनेश दमाहे ,मुख्य संपादक  रामटेक – दिनांक 19/01/2022 रोजी पोलीस ठाणे रामटेक येथे दाखल असलेला अप. क्र. 47/22 कलम 302,201 भादवि गुन्ह्याचे समांतर तपासा दरम्यान आपले मार्गदर्शनात सदर गुन्ह्यातील अनोळखी प्रेत हे संदीप प्रसन्न कुमार मिश्रा, वय 56 वर्ष, रा.खोब्रागडे नगर नागपूर ह.मु.पटगवरी येथील फार्म हाऊस यांचे असल्याचे माहिती प्राप्त झाली. सद्या राहत असलेल्या सदर ठिकाणी जाऊन त्यांना कोणी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com