कोराडी :- देवी मंदिर रोड स्थित “महादुला टी पाईंट” को महामानव भारतरत्न “डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक”घोषित कर दिया गया है।इस संदर्भ मे महादुला नगर पंचायत मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। नगराध्यक्ष राजेश रंगारी की माने तो इस टी पाईंट डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौंक के विकास के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले तन्मयता के साथ प्रयासरत है। इस चौक को का नाम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नाम दिए जाने के लिए पूर्व नगर पार्षद रत्नदीप रंगारी के नेतृत्व मे जयभीम बंधुओं ने आंदौलन भी किया था।
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उडानपुल चौंक के पास पडी भूमि पर डॉ. बाबासाहब का विशालकाय भव्य पुतला का निर्माण एवं “डॉ. आंबेडकर भवन” निर्माण और उसके सौंदर्यीकरण के लिए करीबन 7 करोड रुपये की निधि मंजूर करवाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं यहां सिंचाई नहर के पास यात्रियों के लिए भी शुद्ध पेयजल एवं सुलभ संसाधन उपलब्ध करवाने की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है।उल्लेखनीय है कि इस महादुला टी पाईंट को डा बाबासाहब आंबेडकर चौक की घोषणा से महादुला कोराडी वासियों मे हर्ष का वातावरण है।