सलिल देशमुख तथा संबधीत विभाग के वरिष्ठ अधीकारीयों की उपस्थिती
काटोल संवाददाता – काटोल विधान सभा के युवक कल्याण, पर्यटन,उद्योग,फलोत्पादन विभाग के समस्याओं को हल करने के लिये बुधवार 09फरवरी को दोपहर 12-30बजे काटोल पं स के सभागृह में पर्यटन विभाग मातहत में महाराष्ट्र के उद्योग, खनिकर्म, पर्यटन,खेल तथा युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री आदितीतटकरे के मंत्रालय के प्रमुख उपस्थित में जिला परिषद सदस्य सलील देशमुख, पर्यटन सचीव, पर्यटन विकास महामंडल चे एम डी, खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों तथाकाटोल नरखेड के तहसीलदार के ऑन लाईन उपस्थिती में काटोल नरखेड तहसील के जन प्रतिनिधी यों ने जाम मध्यमप्रकल्प, संत कबीर बुआसाहेब आश्रम तपनी, संत कबीर बुआसाहेब आश्रम मेंडकी, धामदा माता देवस्थान मसली, सोर्वेश्वर शिवमंदीर लोहारी सावंगा, सोमेश्वर देवस्थान जलालखेडा, गौरवशाह वली दरगाह में ढेपठार(बा),चांदनीबर्डी देवस्थान के मूलभूत तथा पायाभूत सुविधा हल करने के लिये विकास निधी मंजूर करने की मांग की गयी, इसी प्रकार काटोल तथा नरखेड के स्टेडियम के अत्यावश्यक समस्या के साथ साथ कोंढाली ग्रा प के लिये खेल का मैदान उपलब्ध करा देने के विषय के साथ पिंपळगाव वखाजी प्रकल्प के विकास के लिये निधी मंजूर करवाने की मांग के साथ साथ काटोल के जे एम एफ सी न्यायालय को वरिष्ठ न्यायालय में दर्जोन्नोत करने के विषय पर चर्चा जायज बैठक संपन्न हुई।जिसमें स्थानिय जनप्रतिनीधींनीयों ने व्ही सी के माध्यम से ऑनलाईन बैठक में हिस्सा लिया।