17 मार्च तक आपत्ती तथा सुझाव मंगाये गये
काटोल – राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये, काटोल नगर परिषद को आगामी नगर परिषद चुनावों के लिए (25) सीटों और( 12)वार्डों के प्रभाग संरचना का मसौदा बनाकर प्रभागों के नयी संरचना की मसौदा (नक्शा) 10मार्च को नगरपरिषद के सी ई ओ धनंजय बोरीकर द्वारा जारी कर दिया है। इस मसौदे पर मतदाताओं द्वारा आपत्ती हो तो यह आपत्ती 17मार्च तक दे सकते है।
काटोल नगर परिषद लिए राज्य चुनाव आयोग ने नये अथावा सुधारित प्रभाग( वार्ड)रचना बनाने के कार्यक्रम की घोषणा किया था। काटोल नगर परिषद में (25 )सीटों के लिए( 12) वार्ड होंगे। इसमें 02सदस्यों वाले( 11) वार्ड और 03 सदस्यों वाला( 01) वार्ड शामिल है।
चुनाव आयोग ने नगर परिषद द्वारा प्रस्तुत वार्ड संरचना के मसौदे में सड़कों, सीमाओं, नदियों और नालों से संबंधित नियमों की जाँच की गई। उसके बाद 10मार्च को वार्ड संरचना की घोषीत की गयी। हालांकि, वार्ड संरचना की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद आपत्ति और सुझाव मांगे गये है।
वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार काटोल नगर परिषद की आबादी 43267है, जिसमें 6086अनुसूचित जाती तथा3425 अनु सुचीत जन जाती है ।