काटोल-संवाददाता – काटोल ग्रामीण अस्पताल के माध्यम से यहां के आॅर्चिड पब्लिक स्कूल- 147,तिरूपती इंटरनॅशनल स्कूल -51 तथा माऊंट कारमेल हायस्कूल-190 के 15से 18आयुवर्ग के कुल 388छात्रोंको 8जनवरी को कोविड19 रोधक टीके के पहली खुराग का लाभ लिया ।
यह जानकारीग्रामीणअस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.दिनेश डवरे,वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुधीर वाघमारे, डॉ.अभिलाष एकलार, परिचारिका,कु.नेहा रक्षे , कु.पूजा उमाठे, फार्मसिस्ट अजय मोरे ,जयत चरडे, आर के एस सदस्य संदीप वंजारी,शबिर शेख, ऑर्चिड पब्लिक स्कूल-प्राचार्य सुजाता गांधी , मोटवानी, तसेच तिरुपती इंटरनॅशनल स्कूल प्राचार्य हिमाघुती श्रीवास्तव, माऊंट कारमेल कॉलेजच्या प्राचार्य विमल द्वारा दी गयी है ।