पाराशिवनी :- रायल गोडवाना क्रीड़ा मंडल द्वारा क्रांतिसूर्य महामानव भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रॉयल गोडवाना क्रीड़ा मंडल द्वारा वरिष्ठ नेता प्रेमजी भोडेकर, गौरव पनवेलकर, ललित घंगारे, गज्जू सावरकर की उपस्थिति में बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तथा कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. इस स्पर्धा मे रामटेक पारशिवनी तालुका और मध्य प्रदेश की कबड्डी टीम ने भाग लिया। कबड्डी स्पर्धा मे प्रथम तिन कबड्डी टिम के खिलाडीयो का सत्कार कर पुरस्कार दिये गये जिनमें विजेता टिम साईंराम क्रीड़ा मंडल रामटेक की टिम को प्रथम विजेता टीम को विधायक आशिष जयस्वाल व्दारा 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, द्वितीय उपविजेता टीम को ६ हजार रुपये का नकद पुरस्कार, तिसरे क्रमाक मे विजयी टिम विजेता टीम भीमनगर भक्तीटोला को ४ हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.रॉयल गोडवाना क्रीड़ा मंडल द्वारा ढवलापुर सावगी व्दारा आयोजित स्पर्धा मे विजेता टिम को विधायक आशिष जायसवाल, जिला सदस्य राजकुमार कुसुबे, पूर्व पं. स सदस्य किसन घंगारे, ग्रामीण चिकित्सालय पारशिवनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजराम भलावी, धवलापुर ग्राम पंचायत सरपंच प्रीति मिथुन उइके, उपसरपंच गुनेश्वर भलावी, पुलिस पाटिल संदीप करनाके, ग्राम सदस्य भोजराज परतेती, सावंगी गाव के पुलिस पाटिल सुरेश राउत, पूर्व सरपंच झोलबाजी इनवाते ने तीन विजेता टीमों और बेस्ट बॉलर, बेस्ट बॉलर को पुरस्कार प्रदान किए। डिफेंडर, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाडी को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रवीण भलावी और बालकृष्ण ढोके व्दारा दिए गए।
कार्यक्रम के आयोजक बादल इनवाते , शैलेश भलावी, ललित घंगारे, शरद भलावी, अमित धुर्वे, प्रवीन भालवी एवं धवलापुर (सावंगी) के समस्त ग्रामवासी वहीं गांव में वरिष्ठ नागरिक, महिला वर्ग व युवा शक्ति ने मिलकर कार्यक्रम को सफल किया.