नागपुर – जामसांवली के चमत्कारिक हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन किए। मध्य रात्रि 2 बजे से हनुमानजी की श्री मूर्ति का रुद्र अभिषेक, महापुजा के बाद महाआरती की गई। सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की श्री मूर्ति के दर्शन लिए। रुद्र अभिषेक और महाआरती के अवसर पर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड,जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले, अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया, तहसीलदार मनोज चौरसिया, अजय शुक्ला,मंदिर समिति के वसंत येलमुले,धीरज चौधरी, संजय डवरे, चंद्रकांत दानी,भाजपा नेता प्रवीण सेलुकर, आशीष ठाकरे आदि उपस्थित थे।

मंदिर के गर्भ गृह को फलों और फूलो से सजाया गया था। प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कोरोना काल के बाद बड़े स्तर पर हनुमान जयंती मनाई गई। विभिन्न राज्यों से लाखों भक्त हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे हैं। हनुमानजी की श्रीमूर्ति के सिंहासन पर भक्तों ने 33 लाख रुपए की सोने की परत चढ़ाई, सोने की परत वाला एक गदा भी हनुमानजी को अर्पित किया। कई भक्त पदयात्रा कर गदा अर्पण करने पहुंचे । मंदिर प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह -जगह महाप्रसाद वितरित किया। ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्रद्धालुओं को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी।