नागपुर :- आचार्यश्री सच्चिदानंद गुरुदेव का रविवार 12 जनवरी को नागपुर आगमन हो रहा हैं। श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप राखे, महामंत्री सुधीर सिनगारे के अनुसार आचार्यश्री सच्चिदानंद गुरुदेव ससंघ कर्नाटक से सम्मेदशिखर की तीर्थयात्रा पर पद विहार करते निकले हुए हैं। सकल जैन समाज नागपुर के निवेदन पर अल्प समय नागपुर पधार रहे हैं।
अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को सुबह 8:30 बजे सेंट्रल एवेन्यू स्थित अग्रसेन चौक पर आचार्यश्री संघ की सकल जैन समाज द्वारा अगवानी की जाएगी। इस समय सकल जैन समाज के समन्वयक अतुल कोटेचा उपस्थित रहेंगे। अगवानी के पश्चात आचार्यश्री संघ का इतवारी शहीद चौक स्थित भगवान पार्श्वनाथ स्वामी मार्ग स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में आगमन होगा। उसके धर्मसभा में गुरुदेव का आशीर्वचन होगा। गुरुदेव संघ की आहारचर्या होगी।
समाज के सभी सदस्यों से उपस्थिति की अपील मंदिर के उपाध्यक्ष आनंदराव नखाते, अनंतराव शिवनकर, मनीष पिंजरकर, विलास गिल्लरकर, ऋषभ आगरकर, जितेंद्र गडेकर, नरेश मचाले, प्रशांत मानेकर, दिनेश सावलकर ने की हैं।