जैन आचार्यश्री पुलकसागर का दीक्षा दिवस महोत्सव संपन्न

नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर द्वारा भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर जी गुरुदेव का 29 वे दीक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गरुड़खाम्ब, कुम्हारपुरा, बड़कस चौक में आचार्यश्री सुवीर सागर गुरुदेव के सानिध्य में किया गया था। |दीक्षा दिवस की शुरुआत श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा व आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव का गुरुपूजन, विधान संपन्न किया। सुवीरसागर गुरुदेव का पूजन किया गया|इस अवसर पर पुलक मंच परिवार नागपुर की सभी शाखाओं कार्यकारिणी द्वारा आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव की बड़ी भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई |सुवीर सागर जी गुरुदेव ने इस अवसर पर कहा की जब भी संतों का नगर प्रवेश होता है अगवानी का श्रेय पुलक मंच परिवार को ही मिलता है |उनकी भक्ति श्रेष्ठ है पुलक मंच परिवार पूर्ण समर्पण की भावना से भक्ति करता है| गुरु भक्ति में गुरु सेवा और सामाजिक कार्यों में यह अग्रसर है | उन्होंने यह भी कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं| पुलक मंच परिवार सच में गुरुओं के लिए समर्पित है| धर्म की रक्षा, संतों की सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए ही पूरे भारत वर्ष में पुलक मंच परिवार बना हुआ है| आचार्यश्री पुलकसागर दस हजार सदस्यों का पूरे देश में संगठन बनाया। गुरुओं की सेवा से समर्पित यह मंच किसी संघ के संतगण शहर में उनकी अगवानी आहार विहार सेवा के लिए बनाया हैं। पहले गुरुसेवा और उसके समाज सेवा यह उनका उद्देश हैं। आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव को जिनवाणी विनोद गिल्लरकर, मनोज सविता मांडवगडे, वैजयंती कापसे, जितेंद्र जया गडेकर, सुरेश आग्रेकर, शरद मचाले ने भेट दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. रिचा जैन, महल शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र गडेकर, महामंत्री राजेंद्र सोनटक्के, महावीर वार्ड के महामंत्री रमेश उदेपुरकर, राजेश जैन, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, संजय आगरकर, मनोज मांडवगडे अनंत शिवणकर,सुरेश महात्मे , जिनेन्द्र जैन, किशोर कहाते, प्रशांत कहाते, प्रदीप काटोलकर, विनोद गिल्लरकर, रविकांत जैन, स्वाति महात्मे, वैजयंती कापसे, सविता मांडवगडे, जया गडेकर, प्रीति पलसापुरे, नीलम जैन, दीपा जैन, रीता रावका, प्रतिभा जैन, सरला जैन, सविता जैन, दीपाली जैन, लक्ष्मी जैन, पवन कान्हीवाडा, दिनेश जैन, राजकुमार जैन, शशांक जैन, आलोक जैन, विजय जैन, सुरेश आग्रेकर आदि उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शहरातील साडेतीन हजार मीटर लांबीच्या रस्त्यावर दुरूस्ती कार्य

Tue Dec 12 , 2023
– मनपा हॉटमिक्स विभागाद्वारे विविध भागांमध्ये कार्यवाही नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेद्वारे शहरातील विविध भागातील ३६३३.९ मीटर लांबीच्या रस्त्यांची दुरूस्ती करण्यात आलेली आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या निर्देशानुसार हॉटमिक्स विभागाद्वारे २५ ऑक्टोबर २०२३ ते ९ डिसेंबर २०२३ या कालावधीमध्ये शहरातील अनेक भागांचे डांबरीकरण व खड्डे बुजविण्याचे कार्य करण्यात आले. हॉट मिक्स विभागाद्वारे आतापर्यंत १९००२.२९ चौरस मीटर क्षेत्रफळातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!