नागपुर – मध्य रेल नागपुर मण्डल पर मण्डल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी योगेश बारापात्रे के निर्देशन में दिनांक 03 से 09 जून 2022 तक मनाए जा रहे ‘अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ के आज अंतिम दिन को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया.जिसका आयोजन गुंजन सभागृह नागपुर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मॉं सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्जवलन से की गयी. अपर मंडल रेल प्रबंधक जयसिंह , अपर मंडल रेल प्रबंधक पी एस खैरकर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वाय टी बारापात्रे, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (टी आर डी )विजय गौतम, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (जनरल) महेश कुमार और अन्य अधिकारी की उपस्थिति में ‘समपार फाटक पर संरक्षा’ विषय पर संरक्षा परिसंवाद का आयोजन किया गया. परिसंवाद में संरक्षा सलाहकार इंजीनियरिंग संजय गोपाले, लोको निरीक्षक के. दिवाकर, मुख्य प्रशिक्षक एस एस जोशी और सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक पी बी राव ने अपने विचार रखे.
परिसंवाद के बाद जान जागरूकता और सीख लेने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा संगठन नागपुर द्वारा एक बहुत ही प्रेरणादायी लघु नाटिका “एक सबक ” का मंचन किया गया. इस नाटिका को सभी के द्वारा बहुत सराहा गया और अपर मंडल रेल प्रबंधक जय सिंह सर द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों और डिपो से करीब 350 पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
‘अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com