*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपर मेट्रो रेल परियोजना)
• कल (१२ अक्टूबर) रात १२ बजे तक मेट्रो सेवा उपल्बध
नागपूर :- विजया दशमी, धम्म चक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष्य मे नागपुर शहर मे बडी संख्या मे होने वाली यातायात को देखते हुए मेट्रो सेवा मे बढोतरी की है कल (१२ अक्टूबर) रात १२ बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी ! आखरी मेट्रो ट्रेन यह रात १२ बजे चारो मेट्रो टर्मिनल स्टेशन (खापरी, ऑटोमोटिव्ह चौक, लोकमान्य नगर और प्रजापती नगर स्टेशन) से छुटेगी !
इन दो उत्सव के उपलक्ष्य मे शहर मे बडी संख्या मे भीड होती है, नागपुर के विभिन्न परिसर से इस दिन लाखो अनुयायी दीक्षाभूमीपर आते है साथ हि विजया दशमी के निमित्त रावण दहन अथवा दशहरा के लिए मिलने जुलने का सिलसिला शहर भर होता है ! विधान भवन चौक, नागलोक (कामठी रोड), ड्रॅगन पॅलेस (कामठी) यहां भाविको कि बडी संख्या मे भीड होती है ! इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए मेट्रो सेवा मे बढोतरी होने से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा साथ हि सडक यातायात भीड से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा नागरिकोने मेट्रो सेवा का लाभ लेने का आवाहन किया गया है !
सार्वजनिक यातायात मे नागरिको कि पसंदीदा यातायात सेवा के रूप मे नागपुर मेट्रो को लोग पसंद कर रहे है ! मेट्रो यह यातायात का सर्वोत्तम, सुलभ, सुविधाजनक, किफायती और सुरक्षित साधन है !