राजनांदगांव :- हॉकी नर्सरी राजनांदगांव की होनहार अन्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिशा साहू ने आज छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी के साथ मुख्यमंत्री निवास रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव शाय से सौजन्य भेंट की और अपने अनुभव साझा किए,
अनिशा अभी हाल ही में भारतीय जूनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटी है, टीम ने पिछले महीने 17 मई से 1 जुलाई तक बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा किया थ।
अनिशा ने उक्त दौरे में अपना उत्तकृष्ट प्रदर्शन किया, और टीम को सफलता दिलाई। मुख्यमंत्री शाय ने अनिशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । और हर संभव सहयोग का वादा किया,।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद देवसरण सेन ,पार्षद राजेश यादव पूर्व पार्षद शेखर यादव, मुकेश ध्रुव, ऊजवल कसेर आदि उपस्थित थे।