गंगासागर मेला में संचार सेवा समिति द्धारा यात्रियों को सूचना संदेश मुहैया 

टेकचंद सनोडिया शास्त्री

कोलकाता :- गंगासागर मेला परिसर स्थित आऊटराम घाट एवं बाबूघाट पर आयोजित यात्रियों के लिए ठहरने के लिए संचालित अस्थाई धर्मशाला शिबीर टैन्ट परिसर मे दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का अवश्यक सूचना सुविधा उपलब्ध कराने में सागर सेवा संचार समिति की तरफ से अथक प्रयास का आभार माना जा रहा है।

समिति तरफ से मेला से अपनों को सूचना संदेश पंहुचाने मे काफी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा हो। कई मर्तबा यात्रियों के मोबाइल फोन नेट की समस्या तथा मोबाइल फोन पर बिगाड आने की वजह से अपने आत्मीय जनों से संपर्क टूट जाता है। किसी के पास मोबाइल नहीं रहने य आर्थिक अभाव मे नेट बंद रहने से यात्रीगण अपने को असहाय महसूस करने लगता है।

एसी विषम परिस्थितियों मे सागर संचार सेवा समिति भुक्तभोगी यात्रीगणों को सूचना संदेश उपलब्ध करवाने मे काफी हद तक सुविधाएं प्रदान करवा रहा है।इस संबंध मे समिति के संचालक कार्तिक शाव, राजकुमार शाव और उनकी टीम अथक प्रयासरत है। तत्संबंध मे कोलकाता की अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने सागर संचार सेवा समिति के संचालकों का अभिनदन कर उनका आभार प्रकट किया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

निधन वार्ता 

Mon Jan 16 , 2023
नागपूर :- कै. शेषराव शामराव गावंडे वय 80 रा. घटाटे नगर पारडी नागपूर हे दिनांक 15।1।2023 रोजी स्वर्गवासी झाले. उद्या दि.16।1।2023 ला अंत संस्कार ठीक सकाळी 10.00 वाजता पारडी घाटावर करण्यात येईल.   Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!