“यूएई दुबई में आयोजित बैडमिंटन एशिया मिक्सड चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता”

“विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी ईशान भटनागर शामिल”

नागपुर : भारत ने बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2023 में अपना पहला पदक हासिल करके इतिहास रच दिया । यूएई दुबई में बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2023 जिसे टोंग युन काई कप 2023 भी कहा जाता है, जिसका आधिकारिक और प्रायोजित शीर्षक ब्लू ओशन बैडमिंटन एशिया मिक्स चैंपियनशिप दुबई 2023 का तीसरा संस्करण फरवरी 2023 में आयोजित किया गया । यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड नेशनल बैडमिंटन टीमों की ताजपोशी के लिए एक महाद्वीपीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है । भारत पहली बार इस चैंपियनशिप के सेमीफायनल तक पहुंचा तथा कांस्य पदक हासिल किया । इस जीत के साथ भारत ने सुदीरमन कप 2023 में सीधा प्रवेश किया है जो इस साल के अंत में चीन में आयोजित किया जाएगा ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी ईशान भटनागर, जो कि टिकट कलेक्टर सह कामर्शियल क्लर्क के पद पर कार्यरत है, ने मिक्स्ड डबल मैच में गोवा की तनिशा क्रासटो की जोड़ी के साथ खेलते हुए संयुक्त अरब अमीरात के भरथ तथा नायोनिका की जोड़ी पर विजय हासिल किया । भारत की इस जीत में ईशान भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप में किसी भी पदक को जीतने में सफल रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिवार के सभी सदस्य ईशान की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं । महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर ने ईशान को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा और भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है ।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारतीय खाण विभाग (इंडियन ब्युरो ऑफ माईन्स) 1 मार्च रोजी 75 वा स्थापना दिवस करणार साजरा

Wed Mar 1 , 2023
केंद्रीय कोळसा, खाण आणि संसदीय कामकाज मंत्री प्रल्हाद स्थापना दिवसानिमित्त संबोधित करणार नागपूर :-केंद्रीय खाण मंत्रालयांतर्गत नागपूरच्या सिवील लाईन्सस्थित भारतीय खाण विभाग (इंडियन ब्युरो ऑफ माइन्स- आयबीएम) मुख्यालयातर्फे 1 मार्च 2023,बुधवार रोजी आपल्या 75 व्या स्थापना दिनानिमित्त नागपुरातील नॅशनल फायर सर्विस कॉलेज, राजनगर येथे ‘खनिज दिनाचे’ आयोजन केले जाणार आहे . केंद्रीय कोळसा, खाण आणि संसदीय कामकाज मंत्री प्रल्हाद जोशी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com