भारतीय रेलवे ने Special Campaign 4.0 के तहत अजीनी स्टेशन पर ‘रेल चौपाल’ का आयोजन किया, सफाई और स्वच्छता पर जोर

नागपूर :-Special Campaign 4.0 और #Special Campaign 4.0 के अंतर्गत, आज अजीनी स्टेशन पर वरिष्ठ विभागीय यांत्रिकी अभियंता द्वारा एक रेल चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, हितधारकों और समुदाय के साथ रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और परिसर में स्वच्छता और साफ-सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था।

इस संवादात्मक सत्र के दौरान, प्रतिभागियों ने यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए स्वच्छता उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सुझाव दिए गए कि रेलवे सुविधाओं को साफ और सुव्यवस्थित रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि सभी यात्रियों को लाभ हो सके।

वरिष्ठ विभागीय यांत्रिकी अभियंता ने भारतीय रेलवे द्वारा सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए स्वच्छता और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही, यात्रियों को अपनी यात्राओं के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह रेल चौपाल भारतीय रेलवे की एक व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के महत्व के बारे में जन जागरूकता फैलाना है। रेलवे कर्मचारियों और समुदाय की भागीदारी से, भारतीय रेलवे सभी के लिए एक स्वच्छ और स्वच्छ यात्रा वातावरण बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को और सशक्त कर रही है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिल्ह्यातील विधानसभा मतदारसंघनिहाय निवडणूक निरीक्षकांची नियुक्ती

Wed Oct 23 , 2024
नागपूर :- विधानसभा सार्वत्रिक निवडणूक जाहीर झालेली असून जिल्हयातील 12 विधानसभा मतदार संघासाठी 20 नोव्हेंबर रोजी मतदान होणार आहे. भारत निवडणूक आयोगाने नागपूर जिल्हयाकरीता विधानसभा मतदार संघनिहाय निवडणूक निरीक्षकांची नियुक्ती केली आहे. नागपूर पूर्व, नागपूर मध्य विधानसभा मतदारसंघासाठी भोर सिंग यादव (मो.क्र. 8668760145), हिंगणा आणि उमरेड (अ.जा.) विधानसभा मतदारसंघासाठी पवन कुमार सिन्हा (8668754564), कामठी आणि रामटेक विधानसभा मतदारसंघासाठी सुनिल कुमार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!