*यूथ क्लब की एम सी इलेवन पर 5-7 की आसान जीत*
*पैंथर्स ने मोतीपुर को 10-6 गोलो से पराजित किया।*
राजनांदगांव :- सीनियर मॉर्निग हॉकी ग्रुप के द्वारा आयोजित सीनियर मॉर्निंग ग्रुप 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के तहत आज दूसरे दिन का पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध एम सी इलेवन के मध्य खेला गया मैच सुरुवात के पूर्व एलेक्सेंडर कीरो डी एस पी छत्तीसगढ़ पुलिस, श्री ए एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव, रवि कोंडहैया महासचिव छत्तीसगढ़ तैकंडो आशीष पांडेय, इंदर साहू, साक्षी भाटिया, संगीता मिश्रा सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने मैदान के मध्य जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया।
स्पर्धा में आज पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध एम सी इलेवन के मध्य बहुत ही रोमांचक मैच दर्शको को देखने को मिला मैच के सुरुवती समय मे ही एम सी इलेवन ने पहले ही मिनट में मनीष सोनी 2 गोल कर 0-2 का स्कोर कर लिया था किंतु यूथ क्लब के खिलाड़ियों ने इस बढ़त को ज्यादा देर नही रहने दिया और मैच के 10वे व 17वे मिनट में दिलीप रावत व गुमान साहू ने गोल करते हुए 2-2 की बराबरी पर ला दिया मैच के 23वे मिनट में गुमान साहू ने स्ट्रोक में गोल करते हुए 2-3 बढ़त बनाई थी जिसे एम सी इलेवन के शकील अहमद ने स्ट्रोक में गोल करते हुए 3-3 गोल की बराबरी की यूथ क्लब के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूथ क्लब की ओर से 2गोल अब्दुल कादिर 1 गोल सोमनाथ यादव 1 गोल विकास वैष्णव ने किया एम सी इलेवन की ओर से शकील अहमद ने 2 गोल किया इस मैच को यूथ क्लब ने 5 के मुकाबले 7 गोल से जीत दर्ज की।
आज खेले गए दूसरे मैच में पैंथर्स क्लब ने शहीद राधे मोतीपुर के एकतरफा मुकाबले में 6 के मुकाबले 10 गोल से आसान जीत हासिल की पैंथर्स क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पैंथर्स क्लब की ओर से गुणवंत पटेल ने 6 गोल पीयूष साहू ने 3 गोल तौफीक अहमद ने 1 गोल किया वंही शाहिद राधे मोतीपुर की ओर से पीयूष वर्मा ने 4 गोल खेमराज सिन्हा 1 गोल व लक्मन यादव ने 1 गोल किया
आज के मैच में किशोर धीवर,खुशाल यादव,रवि राव,अभिनव मिश्रा,ने निर्णायक की भूमिका निभाई
मैच में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, आशा थॉमस,प्रकाश शर्मा,अजय झा, नीलम चंद जैन, संजीव पटेल, पटेल, छोटे लाल,राजू रंगारी,शिवा चौबे,अब्दुल कादिर,प्रिन्स भाटिया,अखिलेश मिश्रा,घनश्याम सिंह,भागवत यादव,मृणाल चौबे,स्यामलाल, चंदन भारद्वाज, महबूब खान, दिलीप रावत,विकाश वैष्णव, सचिन खोब्रागडे, योगेश द्विवेदी,महेंद्र सिंह ठाकुर,गुणवंत पटेल,
स्पर्धा के तहत कल दो मैच खेले जाऐंगें
पहला मैच सिटी क्लब विरुद्ध एम सी इलेवन के मध्य 2.30 बजे खेला जायेग।
दूसरा मैच लालबाग विरुद्ध शाहिद राधे मोतीपुर के मध्य 3.30 बजे खेला जायेग।