नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा निकालस मंदिर रोड इतवारी, बाहुबली कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित पदमश्री ड्राय फ्रूट्स हब के पास पुलक प्याऊ का लोकार्पण श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड के हस्ते हुआ. कार्यक्रम में प्रमुखता से महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी थे. भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के निर्देश से जो राहगीर दिनभर अपने काम के सिलसिले घर से बाहर रहते हैं उनके पास पीने का पानी नहीं रहता उनकी सेवा के लिए ठंडा पानी निशुल्क उपलब्ध रहेगा.
इस अवसर पर शाखा महामंत्री रमेश उदेपुरकर, नरेश मचाले, प्रकाश उदापुरकर, गौरव शहाकार, भरत शाह, प्रिया बंड आदि उपस्थित थे.