महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
• हर घर तिरंगा,आजादी का अमृत महोत्सव,विभाजन विभीषिका स्मृती दिवस निमित्त सीताबर्डी इंटरचेंज यहां प्रदर्शन
• १३ – १५ ऑगस्ट तक प्रदर्शन सभी के लिए खुली
नागपूर :- संस्कृती मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनपर विभाजन विभीषिका स्मृती दिवस मल्टीमीडिया छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ! केंद्रीय संचार ब्युरो नागपूर कार्यालय, महा मेट्रो नागपुर और नागपुर महानगरपालिका का संयुक्त सहभाग है ! इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन मनपा आयुक्त अभिजित चौधरी के हाथो किया गया !
उल्लेखनीय है कि, भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर पिछले २ साल से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ! इस छायाचित्र प्रदर्शनी को बडी संख्या मे नागरिको का प्रतिसाद मिला था ! इस साल आज से शुरु हुई यह ३ दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शन १५ अगस्त तक नागरिको के लिए खुली रहेगी !
उद्घाटन के अवसर पर चौधरी ने बताया कि, देश विभाजित हुआ उस वक्त हुई विभाजिका यह भारतीयो के दिलो पर हुई जखम है ! यह वास्तव आज के पिढी को पता होना जरुरी है ! जिससे स्वतंत्रता के लिए अनेक क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सैनिको का बलिदाना का महत्व अबाधित रख सकेंगे ! इस स्वतंत्रता को संभालने कि जिम्मेदारी अब युवा पिढी को हस्तांतरित होने वाली है ! विशेष अतिथी के रुप मे उपस्थित महामेट्रो के महाप्रबंधक श्री सुधाकर उराडे ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार भी अन्य त्योहार के रुप मे मनाया जाना चाहिये,गांव मे यह त्योहार के समान ही इसे मनाया जाता है ! जो कि देशसेवा के लिए प्रेरणा देणे वाला होता है !
इस दौरान नागपुर महानगरपालिका स्कुल के छात्रो ने महात्मा गांधी,सुभाषचंद्र बोस, झाशी राणी, सावित्रीबाई फुले, माँ जिजाऊ कि वेशभूषा प्रदान कर महान पुरुषो के घोषना के साथ अभिनय किया ! इस मौके पर मनपा कि शिक्षणाधिकारी साधना सैय्याम, सूचना प्रसार ब्युरो कार्यालय के उपनिदेशक शशिन् राय, केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सौरभ खेकडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ! उद्घाटन कार्यक्रम का प्रास्ताविक सौरभ खेकडे ने किया ! संचालन मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मनिष सोनी इन्होने किया ! कार्यक्रम के आखिर मे राष्ट्रगान कर उपस्थितो ने हर घर तिरंगा कि कसम ली ! कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शशिन् राय इन्होने किया !