एम्स में निशुल्क भोजन वितरण का विधिवत उद्घाटन

नागपूर :- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ऐ.सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य एवं कीर्तन सम्राट लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा एवं आशिर्वाद से रामानुज नगर कलमना मार्केट से भरतवाड़ा रोड पर निर्मित स्वर्णलता एवं गोविंद दासजी सर्राफ (तुमसरवाले) सेंट्रलाइज्ड किचन मैं विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से भोजन तैयार किया जाता है.

मिहान स्थित एम्स के मरीजों के संबंधियों को भोजन वितरण करने की योजना का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की धर्मपत्नी एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कंचन गडकरी के हस्ते हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्फोसेप्ट्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं फाउंडर शशांक गर्ग ने की। इनके अलावा इन्फोसेप्ट्स के सी.एस.आर एवं एडमिन के ग्लोबल हेड सुनील नरवरे, एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. मनीष श्रीगिरीवार, वीएनआईटी के डायरेक्टर डॉ प्रमोद पड़ोले, डॉ दिलीप पेशवे, अनामृत फाउंडेशन नागपुर के मैनेजर राजेंद्रन रामन एवं चेयरमैन डॉ श्याम सुंदर शर्मा मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन इन्फोसेप्ट्स की अपूर्वा कहू ने किया।

सर्वप्रथम राजेंद्र रामन ने अन्नामृत फाउंडेशन की रूपरेखा रखी और बताया कि किस प्रकार श्रील प्रभुपाद ने बच्चों एवं कुत्तों को रोटी के लिए झगड़ते हुए देखकर इस्कॉन में फूड फॉर लाइफ योजना का शुभारंभ किया। अनामृत फाउंडेशन इसी योजना का एक भाग है। इस योजना के अंतर्गत कॉविड 19 लॉकडाउन में साढ़े सात लाख जरूरतमंदों को भोजन कराया तथा उस समय श्रमिक ट्रेंस जो नागपुर से गुजरती थी उनके सभी यात्रियों को मुफ्त में भोजन कराया गया। मेलघाट में कुपोषित बच्चों के लिए एवं प्रेग्नेंट माताओं के लिए भी पोषक तत्वों के साथ भोजन की व्यवस्था की गई है। तुमसर में भी सेंट्रलाइज्ड किचन निर्माणाधीन है।

सुनील नरवरे ने बताया कि समाज से जो कमाई कर रहे हैं उसी का कुछ भाग हम समाज को वापस देने का प्रयास अन्नामृत फाउंडेशन के मार्फत किया जा रहा है। इसके अलावा भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में एवं विभिन्न देशों में इन्फोसेप्ट्स द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैंl

ऐम्स के मनीष श्रीगिरिवार ने बताया अन्नामृत का जो प्रोग्राम हमारे यहां हो रहा है वह एम्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां मरीज के रिश्तेदारों को नाश्ता करने के लिए भी 100रू. का ऑटो करके जाना पड़ता था। अब नाश्ता एवं भोजन अनामृत की तरफ से यहां मुफ्त में उपलब्ध है। अन्नामृत को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग रहेगा।

शशांक गर्ग ने कहा इंफोसेप्ट्स एवं एम्स आजू बाजू में है लेकिन अन्नामृत फाउंडेशन का धन्यवाद है कि आप केटेलिस्ट बन कर समाज सेवा के लिए हमे साथ साथ लाए।

कंचन गडकरी ने इन्फोसेप्ट्स एवं अन्नामृत फाउंडेशन की भूरी भूरी सराहना करते हुए अन्नदान कार्यक्रम के लिए अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति में कहा गया है कि लेने को हरिनाम, देने को अन्नदान और डूबने को अभिमान। यह सही है की अन्नदान जैसा कोई पुण्य नहीं है।

डॉ प्रमोद पडोले एवं डॉ दिलीप पेशवे ने कहा हमें हमारे विद्यार्थी शशांक गर्ग पर गर्व है कि वह किस प्रकार अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं।

इन्फोसेप्ट्स की तरफ से शशांक गर्ग एवं उनकी टीम ने 6 लाख रूपए का एक चेक अन्नामृत फाउंडेशन को अन्नदान के लिए दिया जिसको कंचन ताई गडकरी एवं अन्नामृत नागपुर के सभी डायरेक्टर्स डॉ. श्यामसुंदर शर्मा, राजेंद्रन रामन, भगीरथ दास एवं प्रवीण साहनी ने स्वीकार किया।

अन्नामृत फाउंडेशन ने सभी अतिथियों को राधा श्यामसुंदर का फोटो फ्रेम उपहार के रूप में दिया। इन्फोसेप्ट्स की तरफ से भी सभी अथितियों एवं टीम अन्नामृत को पौधे लगे हुए सुंदर गमले भेंट किए।

बाद में अन्नामृत फाउंडेशन नागपुर के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कंचन गडकरी का आभार माना जिन्होंने अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण मीटिंग का समय बदल कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा प्रोत्साहन दिया। सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में सम्मलित महानुभावों के आभार के साथ MADC के जन संपर्क अधिकारी दीपक जोशी का विशेष आभार माना गया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।

इसके बाद कंचन गडकरी एवं अन्य अतिथियों के हस्ते भोजन कक्ष का रिबन काट कर उद्घाटन किया। अंत में अभी अतिथियों ने मरीजों के रिश्तेदारों को अपने हाथों से भोजन परोसा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिन्होंने सहयोग किया वे हैं एड. सुरेश मेहाडिया, एड. आशीष मेहाडिया, सुशील फतेपुरिया,कंपनी सेक्रेटरी रामानुज असावा, गौरी जोनिया, एम्स की डीन डॉ. मृणाल पाठक, डॉ. मीना मिश्रा, एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन) विजय नायक, Altius के अंकुश लाल, ग्लोबल लॉजिक्स के संजय गावंडे, DARL के मेजर कौशल, टेक महिंद्रा के मनीष अग्रवाल, फार्मा चेक के चिंतन शाह, इंफोसिस के अंशुमान करंदीकर एवं शैलेश कटारिया, लूपिन लैबोरेट्रीज के विजय टाटा एवं प्रशांत साठे, इन्फोसेप्ट्स के राजेंद्र जोधपुरकर (ग्लोबल आईटी हेड), रिमाचंद काले(सी एस आर लीड), अभिषेक गिजरे, राहुल राजनकर, आकाश मोतीकर, प्रफुल्ल आगरकर शुभम ताकसांडे, इशप्रीत सिंग, इस्कॉन एवं अन्नामृत के नंदकिशोर दास, विशाल दास, सुदामा दास, वेणुगोपाल दास,विश्वरूप दास, केशव पोपलघाट, आशीष वाघाडे, कैलाश ढोक इत्यादि अनेक महानुभाव।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कामठी तालुक्यात घरकुल लाभार्थ्यांना बांधकामासाठी मोफत वाळू द्यावी; काँग्रेसच्या महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शकुर नागाणीचे तहसीलदारला सामूहिक निवेदन 

Thu Aug 24 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- राज्य शासनाने घरकुलासाठी मोफत ५ ब्रास वाळू देण्याच्या शासननिर्णयानुसार कामठी तालुक्यातील शहर तसेच ग्रामीण भागातील घरकुल लाभार्थ्यांना तहसील प्रशासनाने लवकरात लवकर मोफत 5 ब्रास वाळू वितरित करावी या मागणीसाठी कांग्रेसचे महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शकुर नागाणी यांनी आज 24 ऑगस्ट ला कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्त्यांसह तहसीलदार अक्षय पोयामला सामूहिक निवेदन सादर केले. प्रधानमंत्री घरकुल योजनेतील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!