तकिया मारोती देवस्थान के हॉल में विभिन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनिय सामाजिक कार्य करने वाले नागरिको का गुणगौरव सत्कार समारोह संपन्न.

पारशिवनी :- पारशिवनी शहर के मध्य स्थित तकिया मारोती देवस्थान के हॉल में आयोजित गुणगौरव सत्कार समारोह मे पारशिवनी क्षेत्र मे हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे तथ सामाजिक कार्यकर्ता, , सेवानिवृत्त शिक्षक एवं व्यापारी, और पत्रकारिता के क्षेत्र मे अग्रणी रहने वालो के काम को स्वीकार करते हुए पुरस्कार समारोह का समापन किया गया।

इस अवसर पर  मोरेश्वर फूलबंधे अध्यक्ष हरिहर विद्यालय और जूनियर आर्ट्स कॉलेज पारशिवनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की पूर्व सदस्य कोमल राऊत। नगर पंचायत की नगर अध्यक्षा  प्रतिभाताई कुम्भलकर, थानेदार राहुल सोनवणे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुए गौरव सत्कार समारोह में जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में ईमानदारी व निरंतर कार्य करते रहे हैं। जिनमे कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले डॉ. इरफान अहमद शेख ने मरीज की देखभाल निरंतर कर एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाई ऐसे डॉ. इरफान अहमद शेख का शॉल, प्रतीक चिन्हों को श्रीफल और स्मृति चिन्ह और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। व्यापारी पेशे से जुड़े सामाजिक कायकर्ता  सुुुधाकर भूते ओर वकिल पेशे से जुडे सुप्रसिद्ध वकिल बोकडे  और पूर्व प्राचार्य शिक्षक जगदीश मोहड, विष्णुजी वढे, नाना मेघरे , अरविंद मेश्राम, बंडुजी चिखलकर, पुखराज वैद्य, शिक्षिका अर्चना खंगार ,शिक्षक उमाकांत बांगडकर , गुणवंत बावनकुले। चैताली खंगार, विजय भूते नगरसेवक. पत्रकार  गोपाल कडु ,पत्रकार प्रमोद काकड़े , के अलावा विभिन्न सामाजिक, , सांस्कृतिक ,कला के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को गणमान्य व्यक्तियों का शॉल और फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दैनिक देशोन्नति के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पत्रकार गोपाल कडू ने अपने विचार व्यक्त किए। खाकी और खादी ने समाज कार्य में अग्रणी लोगों के कार्यों की पहचान कर उनका मनोबल बढ़ाया है। यह दावा किया, थानेदार राहुल सोनवणे ने कार्यक्रम के मंच से कानून व्यवस्था पर मार्गदर्शन दिया। नगराध्यक्ष प्रतिभाताई कुम्भलकर , पुर्व जि प सदस्य कोमल राउत ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.अरविंद दुनेदार  ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य नामदेव कडू  ने सभी उपस्थित नागरिको का आभार व्यक्त धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन नामदेव कडू प्राचार्य रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय पार् शिवनी ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शेतक-यांनी कृषी उत्पादक कंपन्या स्थापन कराव्यात -केंद्रीय रस्ते वाहतूक, महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांचे आवाहन

Sun Sep 11 , 2022
एपिडा आणि अ‍ॅग्रो व्हिजनच्‍या चर्चासत्राचे गडकरींच्या हस्ते उद्घाटन नागपूर :- शेतक-यांना आधुनिक तंत्रज्ञान आणि केंद्र व राज्य शासनाच्या योजनांचा लाभ घेऊन लाभदायी कृषी करावयाची असल्यास गावातील शेतक-यांनी एकत्र येत कृषी उत्पादक कंपन्या स्थापन कराव्या, असे आवाहन केंद्रीय रस्ते वाहतूक, महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांनी आज नागपूरात केले.अ‍ॅग्रो व्हिजन फाऊंडेशन आणि केंद्रीय वाणिज्य आणि उद्योग मंत्रालया अंतर्गत कृषी आणि प्रक्रीयायुक्त खाद्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!