कोदामेंढी :- मौदा तहसील के रेवराल के जि.प.स्कूल मे शासन आपके द्वार शिविर का आयोजन हाल ही मे किया गया.इस शिविर में अरोली ,धनी ,खंडाळा ,राजोली, वीरशी, मांगली (गोसावी ),नांदगाव ,खरडा ,आदी गांव के शेकडो नागरिकोने राशन कार्ड ,जॉबकार्ड ,श्रावणबाळ समेत शासनके विविध योजनाओं का लाभ लिया .आ. अँड.आशिष जयस्वाल व पं. स. सभापती स्वप्नील श्रावणकर इन्होने शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जि. प.सदस्या राधा मुकेश अग्रवाल ,उपविभागीय अधिकारी संजय पवार, गट विकास अधिकारी विजय झिंगरे , पूर्व सभापती मनोज कोठे, ग्रा.पं.सरपंचा मनीषा आशिष पाटील ,परमधामैय्या मैनेनी , पूर्व पं.स.सदस्य मुकेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच जगदीश श्रावणकर, मंदा श्रावणकर, उपसरपंच मोहन धांडे समेत सभी गावके ग्रा.पं. उपसरपंच ,सदस्य उपस्थित थे . ऐसे शिविरों से नागरिकों का पैसा एवं समय दोनों कि बचत होती है, इसलिए शासनने समय समय पर ऐसे शिविरोंका आयोजन हमेशा करते रहने की मांग ग्रा.पं. रेवराल सरपंचा मनीषा आशिष पाटील ने की है.
रेवराल मे शासन आपके द्वार शिविर का आयोजन, शेकडो नागरिकोने लिया शिविर का लाभ
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com