कोंढाली में आर एस एस – स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

कोंढाली :- आर एस एस की स्थापना के सौ (100वर्ष) पुर्ण होने पर तथा हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर कोंढाली नगर में रविवार 30 मार्च को यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन किया। पथ संचलन में संघ के सैकडो स्वयंसेवकोंने हिस्सा लिया। पथ संचलन जिधर से भी गुजरा उधर भारत माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पथ संचलन का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

         कोंढाली नगर पंचायत के देशमुख लेआऊट स्थित अयोध्या नगरी रामकुंज के प्रांगण से शुरू हुए पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक पूरे गणवेश में थे .यह पथ संचलन कोंढाली नगर पंचायत के देशमुख ले आऊट स्थित रामकुंज अयोध्या धाम से रामनगर, श्री संत गुलाब बाबा आश्रम मार्ग, ठवळे पूरा, श्री विठ्ठल मंदिर, श्री राम मंदिर, सराफा ओली, मेडिकल चौक, बाजार चौक, राऊतपूरा, एफ सी चौक, उमाठे नगर होते हुए देशमुख लेआऊट राम कुंज पहूंचा। स्वयंसेवकों ने इस दौरान भारत माता की जयकारों का उद्घोष किया गया।

        इस अवसरपर कोंढाली क्षेत्र के प्रचार प्रमुख आशुतोष कात्रे- ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़ें और राष्ट्रवाद का प्रचार-प्रसार जारी रखें।

इस अवसर पर कोंढाली के संघ चालक शांताराम कालबांडे, कार्यवाह- अभिजित चव्हाण,सह कार्यवाह-विनोद ठाकरे,आदि माैजूद रहे।

पथ संचलन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्वयं सेवकों ने सहयोग किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांच्या विचारांशीवाय मानवमुक्तीला पर्याय नाही. - डॉ. धनराज डाहाट

Tue Apr 1 , 2025
– रुपा बोधी जीवनगौरव पुरस्काराने सन्मानित – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी सांगितलेल्या मार्गावर चालल्यास आपले जीवन उन्नत होऊ शकते- रुपा बोधी नागपूर :- आंबेडकरवादी महिला संघ ग्रूप तसेच आंबेडकराईट वूमन्स हेल्प ग्रूप तर्फे जागतिक महिला दिवस तसेच महाड संगर दिवसाचे औचित्य साधून वैचारीक कार्यक्रम घेण्यात आला. या कार्यक्रमात जेष्ठ आंबेडकरी विचारक, विदर्भ मोलकरीण संघटनेच्या नेत्या, सामाजिक कार्यकर्ता रूपा बोधी यांना जीवनगौरव […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!