नागपुर – शिव इव्हेंट प्रस्तुत ” हम है राही प्यार के ” यह संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इसका प्रसारण शिव इव्हेंट स्टुडिओ से शिव इव्हेंट इनके फेसबुक पेज पर और युट्यूब चॅनेल पर किया गया |
कार्यक्रम की संकल्पना गायक तथा शिव इव्हेंट के संचालक शिवराज सिंग इनकी थी । शिव इवेंट की हमेशा ये खासियत रही की उभरते हुए कलाकारोंको मंच उपलब्ध करके उनकी प्रतिबाओंको सब के सामने लाना । कार्यक्रम के सहलागार सुनील सुभेदार थे । डॉ राजेंद्र पडोळे, कांचन बेलखोडे, सिमा सिंग, धनश्री मते हे अतिथी गायक रूप में उपस्थित थे। पंकज जोशी, नितीन उमरेडकर, ओम खोटे, संध्या सेन, तुषार रंगारी, ऍंन्थोनी नायडू, सुहास खरे व कांचन बेलखोडे हे गायक कलाकार थे ।
सर्वप्रतम ‘ ये दिल ना होता बिचारा ‘ हे गीत गाकर पंकज जोशी इन्होने कार्यक्रम की सुरुवात की । बादमे नितीन उमरेडकर ‘ पुकारता चला हू में’ , ओम खोटे ‘ नजर ना लग जाये’, संध्या सेन ‘ मिलती है जिंदगी में’ , तुषार रंगारी ‘नाराज सबेरा है संघर्ष’, धनश्री मते व शिवराज सिंग ‘तुमको मेरे दिल ने पुकारा’, ऍंन्थोनी नायडू ‘ दिल हाये मेरा दिल तेरा दिल’, सुहास खरे ‘ खोया खोया चांद’ डॉ राजेंद्र पडोळे ‘जिधर देखू ‘तेरी तस्वीर ‘, कांचन बेलखोडे व नितीन उमरेडकर ‘ क्या खूब लगती है ‘, सिमा सिंग व डॉ राजेंद्र पडोळे,’मार गई मुझे तेरी जुदाई’ इनके गाये हुये गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का रूप बदल दिया। .
उसके बाद ये जमीन गा रही है , जिंदगी के सफर में , जब हम जंवा होंगे , सच कहा रहा है दिवाना , हम सफर मेरे हम सफर, जिंदगी प्यार का गीत है , रिम झिम गिरे सावन ऐसे अनेक गीतों की प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम को गायक कलाकारों ने आवाजो की मधुरता से रंग दिया। गायक ऍंन्थोनी नायडू यांनी कार्यक्रम का निवेदन किया ।