समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बस सवार 25 लोगों की हुई मौत.

नागपुर – महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में देर रात करीब 2 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर एसी बस पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राप्त  जानकारी के मुताबिक हादसा आधी रात करीब 1.35 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे नागपुर से औरंगाबाद रूट पर बस पहले दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर आने-जाने वाली दोनों लेन के बीच कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

बस बाईं तरफ पलट गई, जिससे बस का दरवाजा नीचे दब गया। इसलिए लोगों के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. हादसे के बाद बस का काफी सारा डीजल सड़क पर फैल गया है इसलिए आशंका है कि या तो डीजल टैंक फट गया या फिर डीजल टैंक से इंजन तक सप्लाई पाइप फट गया और बस में आग लग गई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

राष्ट्रपतींच्या दौऱ्याचा जिल्हा प्रशासनाकडून आढावा

Sat Jul 1 , 2023
– विमानतळ, राजभवन व कोराडी येथे केली पाहणी नागपूर :- राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांच्या दिनांक 4 ते 6 जुलै 2023 पर्यतच्या नियोजित दौऱ्यासंबंधी आज प्रशासकीय यंत्रणेने विमानतळ, राजभवन व कोराडी मंदिर परिसरात प्रत्यक्ष भेट देवून सुरक्षेचा आढावा घेतला. राष्ट्रपती दौपदी मुर्मू प्रथमच महाराष्ट्रात येत असल्याने त्यांचेसाठी सर्व आवश्यक पूरक व्यवस्था तयार ठेवण्याच्या सूचना याप्रसंगी प्रशासनातर्फे देण्यात आल्या. या दौऱ्यादरम्यान राष्ट्रपतींच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com