– सीताबर्डी स्थित ‘हॉटेल SUN STAR के ‘टेरिस’ पर पहली सफल खेती का अभिनव प्रयोग,सम्बंधित विभाग और इच्छुक कृषि संकाय के विद्यार्थी करें प्रत्यक्ष मुआयना और दे इस प्रयोग को बढ़ावा
नागपुर :- कई दशक पूर्व उत्तर प्रदेश से नागपुर आए और खेती किसानी से ताल्लुक रखने वाले धंतोली निवासी लालसिंह ठाकुर ने अपने व्यस्त दिनचर्या के मध्य खेती किसानी का शौक जिन्दा रखा,नतीजा सीताबर्डी स्थित ‘हॉटेल SUN STAR के ‘टेरिस’ पर महज 2000 वर्ग फुट की जगह पर गृह-उपयोगी सब्जी,फल,फूल और आयुर्वैदिक उपयोगी पेड़ पौधों की ‘फार्मिंग’ कर रहे हैं.
इस पहली सफल खेती का सम्बंधित विभाग के अधिकारी,कर्मी सहित कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष मुआयना कर अध्ययन/समीक्षा करनी चाहिए,ताकि इस अभिनव प्रयोग को बढ़ावा मिल सके.
गृहोपयोगी फार्मिंग के प्रणेता लालसिंह ठाकुर और इस प्रयोग को प्रोत्साहित करने वाले होटल के संचालक रूपसिंह राय के अनुसार उक्त प्रयोग पिछले 3- 4 वर्षो से सतत जारी हैं.इसके लिए नैसर्गिक खाद का उपयोग किया गया है,यहाँ लगाए गए पेड़-पौधे विभिन्न इलाकों,शहर,गांव से लाए या मंगवाए गए हैं.
उक्त टेरिस फार्मिंग में टिन,प्लास्टिक से बने गमलों का उपयोग किया गया हैं.
यहाँ फ़िलहाल अमरुद,पपीता,केला,संतरा,नींबू,सफ़ेद मीठा और खट्टा-मीठा करोंदा,गन्ना,लाल आवला,कटहल,3-4 प्रकार के बैगन,तुरई,4 प्रकार के सेम,4 प्रकार के तुअर,2 प्रकार के पोई,सफ़ेद और कला गूंज,अडूसा(टॉनिक निर्माण हेतु), तेजपत्ता,3 प्रकार के जासवंत,2 प्रकार के मोगरा,गेंदा,धोका के पान,कनेर,मधुमालती,मधुकामिनी आदि के पेड़-पौधे लहलहा रहे हैं.
उल्लेखनीय यह है कि निशुल्क मार्गदर्शन के लिए आप लालसिंह ठाकुर से (7620962264) संपर्क कर सकते हैं