देश एवं धर्म बचाने के विषय में हिन्दू बोल रहे होंगे, तो क्या वह ‘हेट स्पीच’ है ? – अधिवक्ता सुभाष झा, सर्वोच्च न्यायालय

‘हेट स्पीच’ या हिन्दुओं को लक्ष्य बनाने का साम्यवादी षड्यंत्र ?’ इस विषय पर विशेष संवाद !

नई दिल्ली :- अपने देश में हिन्दुओं के विरोध में अनेक राजकीय नेता एवं हिन्दूविरोधी लोग नियमितरूप से ‘हेट स्पीच’ कर रहे हैं, उस विषय में किसी भी न्यायालय में अर्ज नहीं की गई । ‘हेट स्पीच’ है क्या ?’ इसकी व्याख्या सुस्पष्ट होना आवश्यक है । वर्तमान में न्यायाधीश निर्णय देते हुए कानून बनाने लगे हैं । कानून बनाना, यह न्यायाधीशों का काम न होकर संसद का काम है । भारत के टुकडे न हों, इस विषय में हिन्दुओं में जनजागृति करना ‘हेट स्पीच’ है क्या ?, यदि हिन्दू अपने देश एवं धर्म बचाने के विषय में बोल रहे हैं, तो क्या वह ‘हेट स्पीच’ है ? ऐसा स्पष्ट प्रश्न सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष झा ने उपस्थित किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हेट स्पीच’ अथवा हिन्दुओं को लक्ष्य बनाने का साम्यवादी षडयंत्र ?’ इस विषय पर ‘विशेष संवाद’में बोल रहे थे ।

अधिवक्ता सुभाष झा आगे बोले, ‘भारत में हिन्दू अपने अस्तित्व की लढाई लढ रहे हैं । गत कुछ दशकों से निर्माण हुए अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यानमार, पाकिस्तान आदि देश भारत से तोड दिए गए । इनमें से अनेक इस्लामी राष्ट्र हो गए । वर्तमान में भारत के इस्लामीकरण करने के प्रयोग शुरू हैं । इस देश में पुन: अनेक टुकडे कर विभाजन किया जाएगा, इस संकट के विषय में हिन्दुओं को सजग करना चाहिए । यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया, तो भारत का इस्लामीकरण होने में समय नहीं लगेगा ।’

‘सुदर्शन चैनल’के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण के बोले, ‘अमेरिका में ‘इस्लामोफोबिया’के विषय में कानून बनाया गया है । भारत में ऐसा कानून नहीं बनाया जा सकता, इसलिए ‘हेट स्पीच’ यह अगली आवृत्ती लाई गई है । हिन्दुओं की विविध सभाओं में हिन्दुओं में जागृति की जा रही है । इसलिए जिहादी अस्थिर हो गए हैं । हिन्दुओं की सभाओं में बोलनेवाले वक्ताओं और आयोजकों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट कर उनमें भय उत्पन्न किया जा रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति की जलगांव में आयोजित की हुई ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’में मेरे भाषण को ‘हेट स्पीच’का संदर्भ देकर मुझ पर परिवाद प्रविष्ट हुआ । हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजासिंह, काजल हिंदुस्तानी को ‘हेट स्पीच’के नाम पर बंदी बनाया गया था । इन सभी प्रकारों के विरोध में लढने हेतु अधिवक्ताओं का संगठन आवश्यक है ।

हिन्दू जनजागृति समिति के जलगांव जिला समन्वयक प्रशांत जुवेकर बोले, ‘हम वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष जलगांव में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा लेकर जनजागृति कर रहे हैं; परंतु 25 दिसंबर 2022 को सभा लेने तक कानून एवं सुव्यवस्था बिगड गई हो, ऐसी कभी कोई घटना नहीं हुई । तब भी प्रशासन पर दबाव डालकर 9 मई 2023 को हिन्दुओं के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया । वर्ष 2012 में मुंबई में रजा अकादमी ने सभा लेकर दंगे करवाए; तब वक्ताओं पर कोई अपराध प्रविष्ट नहीं हुआ । ऐसे धर्मांधों के अनेक उदाहरण दे सकते हैं । जलगांव में बिना कोई घटना घडे ही हिन्दुओं पर ‘हेट स्पीच’का अपराध प्रविष्ट हो जाता है, जो कि एक बडा षड्यंत्र है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

तिला व्हायचेय् एमबीबीएस, पालकांची अपेक्षा वेगळीच!

Tue May 30 , 2023
-युवतीने सोडले घर नागपूर :-ती एमबीबीएस डॉक्टर होण्याचे स्वप्न उराशी बाळगून आहे. मात्र, पालकांची इच्छा काही वेगळीच आहे. यावरून घरी नेहमीच शाब्दिक वाद व्हायचे. सततच्या वादाला कंटाळून तिने घर सोडले. दक्षिण एक्सप्रेसने निघाली. पालकांनी तिचे छायाचित्र पोलिसांच्या व्हॉट्सअ‍ॅपवर पाठविले. लोहमार्ग पोलिसांनी शोध घेऊन तिला आजीच्या स्वाधीन केले. हा प्रकार सोमवारी सकाळी नागपूर रेल्वे स्थानकावर घडला. हैदराबादची सिम्मी (काल्पनिक नाव) सुशिक्षित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!