नागपूर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है. जनता के सामने राहुल गांधी ने जो भूमिका निभाई, जनता की आवाज कांग्रेस के साथ थी. लोगों की प्रतिक्रिया थी..शानदार मैराथन, ये नतीजों से दिखेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि भारत अघाड़ी के पास महाराष्ट्र में 40 और देश में 300 सीटें हैं.
शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा, जनता के आशीर्वाद से भारत अघाड़ी को बहुमत मिलेगा. तुरंत सरकार स्थापित करना जरूरी है. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर आज कोई चर्चा नहीं है. सवाल ये है कि क्या एकनाथ शिंदे और पवार गुट 4 जून के बाद बचेगा या नहीं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तटकरे कहां हैं, मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता. महाराष्ट्र में सूखा है, पीने का पानी नहीं है, खेती की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सत्ता में बैठे लोगों को किसानों की आंखों के आंसू क्यों नहीं दिखते। जानवरों के लिए चारे की कमी की चिंता क्यों नहीं करते, दूध का दाम गिर गया है. इसी बीच उन्होंने मजाक में कहा कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं. सत्तारूढ़ दल को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि राज्य में कानून- व्यवस्था खराब हो गयी है
ऐसी ही घटना नागपुर में हुई, उससे भी बड़ी घटना जलगांव में हुई. अमीरों के लिए अलग न्याय है और गरीबों के लिए अलग न्याय है। लोगों की जान सुरक्षित नहीं है. इस बात के सबूत हैं कि किसी ने अग्रवाल बिल्डर को बचाने की कोशिश की थी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सही समय पर खुलासा किया जाएगा और सरकार को छिपना नहीं चाहिए. डॉ। पटोले ने यह भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता, लेकिन बीजेपी पाठ्यक्रम में मनुस्मृति लाने की कोशिश का विरोध कर रही है. हमें शिकायत है कि बीजों की बिक्री में कालाबाजारी हो रही है, जिसमें सरकार के मंत्रियों की भी संलिप्तता है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सरकार इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है कि किसान धूप में खड़े होकर बीज के लिए लाइन लगा रहे हैं.