एचडीएफसी बैंक मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेला आयोजित करेगा

• कार डीलर 1100 से अधिक बैंक शाखाओं में अपने नवीनतम मॉडल प्रदर्शित करेंगे

मुंबई :- भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक, एचडीएफसी बैंक, मध्य भारत और महाराष्ट्र में दो दिवसीय मेगा कार ऋण मेला आयोजित करने जा रहा है। मध्य भारत में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर और महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, नासिक, सतारा, औरंगाबाद और नागपुर में 1100 से अधिक शाखाएँ 11 एवं 12 अक्टूबर को इस मेले में अपनी भागीदारी निभायेगी.

बैंक ने अपनी शाखाओं में अपने शीर्ष मॉडल प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों और क्षेत्रीय डीलरशिप के साथ साझेदारी की है। वॉक-इन ग्राहक टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं, और यदि वे इसके पात्र हैं, तो उन्हें मौके पर ही ऋण मंजूरी मिल जाएगी और वे अपनी पसंद की कार बुक कर लेंगे।

30 जून 2023 को समाप्त वर्ष के लिए, एचडीएफसी बैंक की ऑटो लोन बुक का आकार 1,21,732 करोड़ रुपये था।

मध्य भारत में, बैंक का वितरण नेटवर्क 960 शाखाओं का है, जो 600 स्थानों पर स्थित है। महाराष्ट्र में, बैंक का वितरण नेटवर्क 500 स्थानों पर फैली 873 शाखाओं में है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कामठी तालुक्यातील शासकीय सेवेतील अनेक अधिकारी व कर्मचारी ओळ्खपत्राविना

Thu Oct 12 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – मोजकेच अधिकारी व कर्मचारी घालतात ओळखपत्र कामठी :- कामठी तालुक्यातील तहसील कार्यालय,पंचायत समिती, नगर परिषद, शासकीय उपजिल्हा रुग्णालय, भूमी अभिलेख,सार्वजनिक बांधकाम विभाग,नोंदणी कार्यालय तसेच इतर शासकीय सेवेतील अधिकारी आणि कर्मचाऱ्यांना सेवेवर असताना गळ्यात आपले ओळखपत्र ठेवणे आवश्यक आहे त्यामुळे सर्वसामान्यांना आपले ओळखपत्र दिसेल याप्रमाणे परिधान करावे असे आदेश असताना देखील यासह कर्मचाऱ्यांना आपल्या टेबलावर आपली […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!