– आदर्श जीवदया केंद्र का उपक्रम
नागपुर :- गौमाता व अन्य सभी मूक प्राणियों की सेवा में कार्यरत आदर्श जीवदया केंद्र के ‘हर- हर गाय, घर- घर गाय’ अभियान के हाल ही में 1111 दिन सफलता के साथ पूर्ण हुए। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुरेश ठक्कर ने बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षों से इस कार्य में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर गौमाता की महिमा व उनकी उपयोगिता का महत्व सभी को समझाया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से गौमाता की सेवा के लिए जागरूकता संदेश अभियान भी चलाया जा रहा है।
अभियान की सफलता के लिएआदर्श जीवदया केंद्र के मनोज ठक्कर , हेतल तन्ना, तुषार भेदा, मनसुख भाई चौहान, हरीश लखानी, बबली वसानी, चंद्रकांत भाई पटेल , सुमित ठक्कर, संतोषी सोनी, हसमुख भाई कक्कड़ सहित अन्य सदस्य प्रयासरत हैं।