– अभी 400 पार है जून आते आते 175 हो जाएगा ?
नागपुर :- एक तरफ चुनावी समर है तो दूसरी तरफ फलों का राजा आम का मौसम हैं.क्यूंकि दोनों मामले की शुरुआत है इसलिए दोनों के भाव आसमान छू रहे हैं.एक तरफ आम भी 400 पर तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पक्ष अपना टारगेट भी 400 पार रख सक्रिय हैं.
आम के थोक विक्रेता भी 400 पर से नीचे नहीं आ रहे क्यूंकि शुरूआती दौर है,वही सत्ताधारी भाजपा भी इस बार के चुनाव में 400 सांसद जितवाकर केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए प्रत्येक हथकंडे अपना रही हैं.यह भाव दोनों मामलों में अप्रैल 2024 के हैं.
जैसे जैसे मई और जून आएगा आम के दाम भी 100 के आसपास आ जाएंगे और सत्ताधारी पक्ष का परिणाम भी 300 के आसपास आ जाएगा।