– वहीं जब ‘NO PARKING’ में पुलिस की बाइक उठ जाती तो तुरंत मामला रफा-दफा किया जा रहा
नागपुर :- हल्दीराम नागपुर में जितना स्वाद के लिए चर्चित है उतना ही विवाद के लिए भी। कभी इनकी मिठाई में कीड़े निकल जाते तो अक्सर इनके खरीददार के वाहन यातायात विभाग के लिए सक्रिय वाहन उठाने वाले वाहन उठा लेते है। हल्दीराम के किसी भी आउटलेट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जहां जहां भी है ‘दिखावे’ के लिए है। नतीजा 10 रुपये के सॉफ्टी के लिए 500 -1000 रुपये का चूना लग जाता है। ऊपर से परेशानी अलग। जहां तक मनपा और यातायात पुलिस का सवाल है,दोनों के संबंधित अधिकारियों की चुप्पी के पिव्हे का राज सभी जानकारों को भलीभांति है।
आज 19 जून 2023 की सुबह एक बाइक से 2 पुलिस वाले केक खरीदने हल्दीराम सदर आये,बड़े खुश मिजाज से खरीदी कर रहे थे कि हल्दीराम का एक कर्मी आउटलेट के भीतर आया और बोला जिनका जिनका बाइक हल्दीराम के सामने है हटा लें,वाहन उठाने वाले आये है।उक्त पुलिस कर्मियों ने बात को अनसुनी कर दी,और अचानक कांच के बाहर देखा तो उनकी ही बाइक उठा चुके थे,तुरंत खरीदी छोड़ उठाने वालों के पीछे दौड़े और मोड़ पर अपने शक्ति का परिचय देते हुए तुरंत उठाये गए वाहन उतरवा लिए। खैर सभी अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते है,लेकिन इनकी जगह हल्दीराम में ताक, छांछ,पना, लस्सी पीने या खरीदने के लिए आम ग्राहक आता और उनकी बाइक उठ गई होती तो उनको ताक, छांछ,पना, लस्सी कितने का पड़ा होता ? क्योंकि हल्दीराम की तूती हर संबंधित विभाग में बोलती और वहां के संबंधितों को हल्दीराम की किट हर तीज-त्यौहार में मिल जाती इसलिए सब मदमस्त है ?