नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दू नववर्षारंभ चैत्र मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि मंगलवार, 9 अप्रैल को गुढ़ीपाडवा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा| पूरे मंदिर परिसर को तोरणपताका, झंडे से सुसज्जित किया गया है। सुबह 10.30 बजे मंदिर प्रांगण में गुढ़ी लगाई जाएगी एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में घटस्थापना की जाएगी। गुढ़ी पूजन आरती एवं माताजी का अभिषेक ,पूजन, आरती की जायेगी तत्पश्चात प्रसाद एवं नीम की गोली का वितरण किया जाएगा ।मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने सभी से उपस्थिति की अपील की है। इसी दिन दोपहर को 3.30 बजे से राधाकृष्ण महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव गीत प्रतियोगिता, शोभायात्रा, बिंदोड़ा निकाला जाएगा व सिंजारा दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका किरण पोद्दार, मंजू हुरकट, विजिया सारडा, रेखा जोशी हैं।
श्री राधाकृष्ण मंदिर में गुढ़ी पाडवा व गणगौर उत्सव आज
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com