कोदामेंढी :- मौदा तहसील के गट ग्रामपंचायत गांगनेर व हिवरा मे 2021-2022 इस वर्ष में एल आय सी की ओर से ग्रामविमा अभियान चलाया गया.एल आय सी की ओर से सरपंच प्रदीप राऊत व उपसरपंच नीलिमा घरजाले इनके सहायता से ज्योती पाटील, प्रज्ञा कालबांडे, माया पंचभाई इन्होने ग्राम विमा किया. इसलिए LIC कि ओर से शंकर नगर, नागपूर (99G) चे ब्रांच मॅनेजर अनिल निमजे इनके हाथों ग्रामपंचायत को ग्राम विमी पुरस्कार 25000 (पच्चीस हजार रुपये)अनुदान 2 आक्टोबर 2023 ला महात्मा गांधी जयंती दिन पर दिया गया.इस अवसर पर सरपंच प्रदीप राऊत, उपसरपंच नीलिमा घरजाले , सदस्य अविनाश मेश्राम, नलु बर्वे, अनीता राऊत ,ग्रामसेवक विनोद वरुडकर माजी उपसरपंच ज्ञानेश्वर राऊत, रोशन राऊत, राधेश्याम सोंसरे ,माया राऊत, जितेन्द्र राऊत , मंगला वासनिक ,श्रीधर वाघमारे , पुष्पकला राऊत, रेखाताई कुळे, सपना वकलकर ,गिता खंडाळे , कवडू खंडाले ,बबलू खंडाळे, स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक रावने, ढेगे एवं गाव के नागरीक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.