महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

– आचार्यश्री आर्यनंदी का अवतरण महोत्सव मनाया जाएगा

नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल अंतर्गत श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में 14 मार्च से 16 मार्च तक भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव और 17 मार्च को तीर्थरक्षा शिरोमणी जैन आचार्यश्री आर्यनंदी गुरुदेव का 117 वा अवतरण दिवस समारोह का आयोजन संस्था के ग्रेट नाग रोड, महावीरनगर नागपुर के सभागृह में किया गया हैं।

श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, सचिव प्रकाश मारवडकर ने जानकारी देते हुए बताया यह आयोजन वात्सल्य रत्नाकर जैन मुनिश्री स्वात्मनंदी गुरुदेव के सानिध्य में किया गया हैं। प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पं. संजय सरस हैं। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के सौधर्म इंद्र इंद्राणी रमेश एवं ऋतूजा तुपकर, कुबेर इंद्र किशोर एवं अनिता धोपाडे, महायज्ञनायक नितिन एवं वैशाली नखाते, यज्ञ नायक सुभाष एवं सविता मचाले, ईशान इंद्र तुषार एवं पूनम वेखंडे, सानतकुमार इंद्र वीरेंद्र एवं कल्याणी तिपटे, महेंद्र इंद्र प्रफुल्ल एवं स्वीटी मारवडकर, ब्राह्मोत्तर इंद्र सिद्धांत एवं प्रगति नखाते, लांतव इंद्र भरतेश एवं सरोज नखाते, कपिष्ठ इंद्र अभय एवं शुभांगी बेलसरे, शुक इंद्र अजय एवं अर्चना मारवडकर, महाशुक इंद्र दिनेश एवं दिशा येलवटकर, शतार इंद्र अमोल एवं कल्याणी बंड, सहसरार इंद्र सुनील एवं प्रतिभा नखाते, आणतेंद्र इंद्र पराग एवं प्राची पोहरे, आरनेंद्र इंद्र राजेश एवं योगिता गडेकर, प्राणतेंद्र इंद्र जितेंद्र एवं संगीता फुलंबरकर, चक्रवर्ती राजे जगदीश एवं आरती गिल्लरकर हैं। गुरुवार 14 मार्च को सुबह 8 बजे जिनाज्ञा, गुरु आज्ञा, भव्य घटयात्रा, मंडप पूजन, सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, मंडप उदघाटन , श्री का अभिषेक, शांतिधारा, सुबह 10 बजे मुनिश्री स्वात्मानंदी गुरुदेव का प्रवचन, दोपहर 1 बजे सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, अखंड दीप स्थापना, याग मंडल विधान प्रारंभ, शाम 7:30 बजे आरती, शास्त्र सभा होगी। शुक्रवार 15 मार्च को सुबह 6: 30 बजे से जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन, याग मंडल विधान, सुबह 9: 30 बजे मुनिश्री स्वात्मनंदीजी गुरुदेव का प्रवचन, दोपहर 1 बजे विनय पाठ, पूजा पीठीका, याग मंडल विधान, दोपहर 3:30 बजे मुनिश्री स्वातमनंदीजी गुरुदेव का प्रवचन, महाकलशों से वेदी शुद्धि व संस्कार, शाम 7:30 बजे आरती, शास्त्र प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शनिवार 16 मार्च को सुबह 6 बजे जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक नित्य पूजन, नई वेदी पर श्री की स्थापना, सुबह 10 बजे महाशांति यज्ञ, पुण्याह वाचन, मुनिश्री स्वात्मानंदी गुरुदेव का प्रवचन, शाम 7:30 बजे श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल और अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था द्वारा तीर्थरक्षा शिरोमणी आर्यनंदी गुरुदेव के जीवन पर नाटिका वात्सल्यमूर्ति आर्यनंदी का मंचन होगा। नाटिका के लेखक डॉ. रवींद्र भुसारी, निर्देशक प्रमोद भुसारी और निवेदन वैदेही सोईतकर का हैं। रविवार 17 मार्च को सुबह 8 बजे श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल और अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था द्वारा तीर्थरक्षा आर्यनंदी गुरुदेव के 117 वे अवतरण दिवस श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर से प्रभातफेरी निकलेगी। सुबह 9:30 बजे गुरु पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, उदघाटन उसके बाद विनयांजलि, मुनिश्री स्वात्मानंदी गुरुदेव उदाबोधन होगा। समारोह की अध्यक्षता अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे मुंबई करेंगे। अतिथि अजीत जैन वडोदरा, सुरेशदादा कहाते वाढोना, विजय संगवे, पं. अरविंद मुखेडकर मुंबई, डॉ. राजेश फडकुले सोलापुर, रमेश रणदिवे मुंबई, विद्याधर भुस, विजयकुमार लुंगाडे पुणे, पवन अंबुरे परभणी, ईशा कोलेकर पुणे, महावीर घोडके माजलगाव, प्रतीक संगवे, शालिनीताई पलसापूरे मुंबई, रूपेश वायकोस चिखली, गुलाबचंद बोरालकर छत्रपति संभाजीनगर, संजय देशमाने छत्रपति संभाजीनगर, शैलेश कंगाले उपस्थित रहेंगे।

समारोह में समाज बंधुओं उपस्थित रहने की अपील श्रीकांत मानेकर, रमेश तुपकर, सुभाष मचाले, प्रवीण भेलांडे, शरद वेखंडे, प्रशांत सवाने, विशाल चानेकर और अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते ने की हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकसभा निवडणुक २०२४ संबंधाने, पोलीस ठाणे नविन कामठी व जुनी कामठी पोलीसांचा रूट मार्च व एरीया डॉमीनेशन

Tue Mar 12 , 2024
कामठी :- पोलीस आयुक्त, नागपुर शहर, मा. सह पोलीस आयुक्त, नागपुर शहर, अपर पोलीस आयुक्त (उत्तर प्रादेशीक विभाग) यांचे मार्गदर्शनात, आगामी लोकसभा निवडणुक २०२४ संबंधाने पोलीसांचा रूटमार्च व एरीया डॉमीनेशन परिमंडळ क. ०५, नागपुर शहर अंतर्गत पोलीस ठाणे नविन कामठी व जुनी कामठी हद्दीत शांतता व सुव्यवस्थेचे दृष्टीने तसेच, गुन्हेगारावर वचक वसावा याकरीता पोलीस उप आयुक्त परिमंडळ क. ५ यांचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!