– भक्तों ने किए हनुमान जी के दर्शन, काटा केक
नागपुर :- हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति की ओर से श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर, गवलीपुरा, सीताबर्डी में भव्य महाप्रसाद वितरित किया गया। इसका लाभ अनेक भक्तों ने लिया। शुक्रवार अर्धरात्रि को हनुमान जन्मोत्सव का केक काटा गया। पश्चात शनिवार को महाअभिषेक प्रातः 5.15 बजे किया गया। सुबह 11.15 बजे महाआरती के पश्चात सभी श्रध्दालु भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया। मंदिर समिति ने बताया कि प्रतिवर्ष लाखों लोग यहां महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग भोजन की व्यवस्था की गई। पंडाल में श्री राम, सीता,लक्ष्मण व हनुमान की झांकी सजाई गई। पूरे परिसर को रोशनाई से सजाया गया है। ‘जय हनुमान’,’ जय श्री राम’ से परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति हनुमाजी के दर्शन के लिए मंदिर आए। सफलतार्थ श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति के सभी हनुमान भक्त प्रयासरत थे।