एनसीसीएल के गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरूण निर्बाण सचिव चुने गये

नागपुर :- नागपूर चेंबर ऑफ कॉमर्स की 86वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को शाम 4 बजे सेवासदन चौक, सेंटल एवेन्यु स्थित चेंबर के सभागृह में संपन्न हुई। इस मौके पर सभासदों की भारी उपस्थिति रही । मुख्य चुनाव अधिकारी एड. आलोक डागा और चुनाव अधिकारी सीए संदीप जोतवानी की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए । इसमें गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरुण निर्बाण सचिव, चुने गये व अन्य पदों के प्रदीप जाजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय जयस्वाल उपाध्यक्ष, वेणूगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विवेक मुरारका व लक्ष्मीकांत अग्रवाल सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, कैलाश जोगानी निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे। संचालक मंडल में पुरुषोत्तम ठाकरे, वसंत पालीवाल, शंकरलाल खंडेलवाल, देवकीनंदन खंडेलवाल, नाथाभाई पटेल, गिरीश लिलडिया, संजय पांडे, प्रशांत जग्यासी, जेरीन वर्गीस, प्रमोद अग्रवाल, मनोज बागडी, निखिल काकाणी, रविंद्र चांडक, सुनिल जेजानी, संदिप खेमका, सुरेश असरानी, रूपचंद जानी, निर्वाचित हुए।नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों तथा चेंबर के सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले वर्ष मे चेंम्बर ने जो जीम्मेदारी मुझे सौपी है उसे हमारी संपूर्ण टीम पुरी लगन से व्यापार जगत मे जो भी समस्या या परेशानी उत्पन्न होगी उसका नीवारण करने का पूर्ण प्रसास करेगी।

नागपुर चेंबर व्यापारियों की हर समस्यों के निवारण के लिए प्रतिबध्द है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विष्णू कुमार पचेरीवाला व महेंन्द्र कटारीया का स्वागत सचिव तरूण निर्बाण ने किया। सभा में बाबुभाई कादरी, विनोद पवार, धीरज अगासे, दिनेश सारडा, महेश बंग, पेपर ट्रेडर्स के आशीष खंडेलवाल, हार्दीक भंसालीजी, मनजीत सींग, मुकेश जसोद, उमाकांत जाजू, सुजीत भैया, येवलेजी, विमल अग्रवाल, आदित्य जैन थे। सभा का संचालन विवेक मुरारका ने तथा आभार प्रदर्शन वसंत पालीवाल ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जातीव्यवस्थेने घडवुन आणलेला रक्तपात म्हणजे खैरलांजी- जयदिप कवाडे

Sat Sep 30 , 2023
– पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी तर्फे भोतमांगे परिवारास आदरांजली  नागपूर :-महाराष्ट्रात नव्हे तर संपूर्ण देशाला हादरवून सोडणारे हत्याकांड भंडारा जिल्ह्याच्या मोहाडी तालुक्यातील खैरलांजी या गावात घडले होते. मानवतेला काळिमा फासणाऱ्या या हत्याकांडात भैयालाल भोतमांगे यांची पत्नी सुरेखा भोतमांगे, मुलगी प्रियंका भोतमांगे, मुलगा रोशन भोतमांगे आणि सुधीर भोतमांगे अशा चौघांचा जातीव्यवस्थेने घेतलेला बळी होता. पुरोगामी विचाराच्या महाराष्ट्रात जातीव्यवस्थेने घडवुन आणलेला रक्तपात म्हणजे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!