मुंबई :- राज्य के सर्वांगीण औद्योगिक विकास के लिए सरकार राज्य प्रतिबद्ध है. इसके लिए महाराष्ट्र आर्थिक सलाहकार समिति का गठन किया गया है. इस समिति ने विभिन्न सिफारिशें की हैं. इनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शीघ्र कार्यवाही समिति एवं ‘पीएम मित्रा’ के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी, साथ ही यहां आनेवाले उद्यमियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है और उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. उनकी समस्याओं का निराकरन करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, यह ग्वाही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां दिया.
अमरावती स्थित ‘पीएम मित्रा पार्क’ के अनावरण हॉटेल ग्रॅण्ड हयात, कलिना, मुंबई में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियुष गोयल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथो किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं वस्त्रोद्योग मंत्री पियुष गोयल, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय वस्त्रोद्योग एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, उच्च व तकनीक शिक्षा व वस्त्रोद्योग मंत्री चंद्रकांत (दादा) पाटील, उद्योग मंत्री उदय सामंत, सांसद नवनीत राणा कौर, अनिल बोंडे, विधायक रवी राणा, राजन सिंग, राहुल कुल, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबळे, एमआयडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.विपिन शर्मा समेत उद्योजक बडी संख्या में उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज का दिन महाराष्ट्र सरकार के लिए खास दिन है. कोविड काल के बाद आज राज्य में विभिन्न परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. मेट्रो, आरे कारशेड, बुलेट ट्रेन, एचटीएमएल, नाव्हाशेवा, कोस्टल रोड जैसे कई काम प्रगतिपथ पर हैं. राज्य में बड़े पैमाने पर कुशल मानव संसाधन, भूमि, जल, ऊर्जा, संचार सुविधाओं का निर्माण हो रहा है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य को आगे ले जाने के लिए जो भी प्रयास करने है, वह सब करने के लिए सरकार प्रयासरत है. राज्य में निवेश करनेवाले उद्यमियों को विभाग की ओर से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. देश का पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा गया है और उसमें से महाराष्ट्र ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पुरा करने के लिए काम करेगी. इसके अलावा ‘पीएम मित्रा’ के जरिए रोजगार उपलब्ध होगा. विशेषत: महिलाओं को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलने की बात उन्होने इस अवसर पर कही.
दावोस में अनेक देशो के प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के निवेश के लिए निवेश के अवसर की जानकारी दी है और अनेक उद्योगों ने राज्य में निवेश के लिए उत्सकता दिखाई है. इस दौरान 1 लाख 37 हजार करोड रुपये के करार हुए है और उसमें से 86 हजार करोड के काम जारी है.
बताया कि राज्य में 75 हजार सरकारी नौकरी भर्ती का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. समृद्धि महामार्ग के कारण अनेक सुविधाए निर्माण हो रही है. इस कनेक्टिव्हिटी से इंधन व समय की बचत होगी. मुंबई में भी परिवर्तन होते हुए दिखाई दे रहा है. गड्ढे मुक्त मुंबई, मुंबई के सौंदर्यकीकरण पर जोर व स्वच्छता को प्राथमिकता दिये जाने की बात उन्होने कही.
पीएम मित्रा से विदर्भ के पास उत्पादक किसानों को अधिक अवसर – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में अमरावती के साथ-साथ देश में सात जगहो पर ‘पीएम मित्रा’ के तहत (मेगो इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अॅपेरल) मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क अमरावती के पास नांदगांव पेठ में स्थापित किया जाएगा और इससे विदर्भ के कपास किसानों को बेहतरीन अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होने कहा कि राज्य में टेक्स्टाईल पॉलिसी आने से कपास उत्पादक जिलों में सूतकताई मिलों का निर्माण होना चाहिए.
अमरावती इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सिस्टम में इकोसिस्टम की घोषणा होने के बाद अनेक उद्योजक यहां पर निवेश करने के लिए तैयार हुए हैं. इसके लिए एक हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है और इसमें विश्व स्तर का बुनियादी सुविधाए, कपड़ा उद्योग के लिए एकीकृत प्रक्रियाएं, आधुनिक औद्योगिक बुनियादी सुविधाए, यह सभी सुविधाए पार्क में होगी. ‘पीएम मित्रा’ पार्क के कारण विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने में मदद होगी. जिससे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सहित बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा और इस क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ रोजगार के निर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
महाराष्ट्रात उद्योगस्नेही इकोसिस्टम का काम तेज गति से –
केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं वस्त्रोद्योग मंत्री पियुष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र प्रगति की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के इकोसिस्टम तेज गति से काम कर रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है. कोस्टल रोड का काम जारी है. ट्रांस हार्बर लिंक अपने अंतिम चरण में है. मुंबई से पुणे की दूरी दो घंटे में तय करने की योजना अंतिम चरण में है. मेट्रो, समृद्धि महामार्ग एवं अन्य संचार सुविधाएं राज्य में उपलब्ध हो रही हैं. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अमरावती में ‘पीएम मित्रा’ पार्क के लिए पत्राचार कर समय-समय पर पहल किए जाने की बात कही.
‘पीएम मित्रा’ पार्क के माध्यम से एक लाख रोजगार का निर्माण -उद्योग मंत्री उदय सामंत
उद्योग मंत्री सामंत ने कहा कि ‘पीएम मित्रा’ पार्क के माध्यम से एक लाख रोजगार उपलब्ध होंगे, इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से उद्यामियों के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह सब उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग सहयोग करेगा. यह सरकार आने के बाद दस महिने में ही 1 लाख 10 हजार करोड रुपये का निवेश राज्य में आया है. आगे भी महाराष्ट्र राज्य को प्रथम स्थान पर लाने के लिए उद्योग विभाग प्रयासरत रहेगा, यह विश्वास उद्योग मंत्री श्री. सामंत ने इस दौरान व्यक्त की. इस ‘पीएम मित्रा’ पार्क की वजह से 12 महिने में 6 हजार करोड रुपये का निवेश राज्य में आएगा और 15 हजार करोड रुपये उद्यामियों के खाते पर जमा होंगे.