सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित किया
वाडी :- वर्ष 1963 में बंजारा समुदाय के नेता, हरित क्रांति के प्रणेता, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतरावजी नाइक (राठौड़) 11 वर्ष, 2 माह और 16 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। इस उपलक्ष पर सेवालाल महाराज मंदिर, इंदिरा नगर कोहले लेआउट में भव्य कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर पर वाड़ी नाईक गणेश राठौड़ बंजारा समाज नाइक द्वारा भव्य मार्गदर्शन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुबापू शेखर महाराज (पोहरादेवी, वाशिम) रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष नागपुर जिले के नायक आत्माराम चव्हाण, विशिष्ट मुख्य अतिथि आयुक्त जी.ए.जी. विभाग एम.एस. राठौड़, उद्घाटन प्रशासक एड. बद्रीप्रसाद चव्हाण, थुलसिंह राठौड़, वाडी नाईक गणेश राठौड़, कारभारी शेषराव चव्हाण, गोर सेना अध्यक्ष चरण चव्हाण, तहसीलदार साहेबराव राठौड़, बाबूसिंह राठौड़, पंजाब आडे, नायक उदल राठौड़, कारभारी जयवंत जाधव, नागेश चव्हाण, विनायक चव्हाण, अजब चव्हाण मुख्य रूप से थे उपस्थित।इस अवसर पर सरकारी नौकरी के क्षेत्र में विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार कर अभिनंदन किया गया।
पुरस्कार विजेता सुभाष जाधव, जय जाधव, अशोक पवार, गजानन राठौड़, आदर्श शिक्षक पुरस्कार गणेश चव्हाण, रवींद्र राठौड़, उमेश पवार, सुरेश राठौड़, राजेश राठौड़, विलास जाधव, भोजराज राठौड़, होम सिंह राठौड़, पृथ्वीराज चव्हाण, निसर्ग पवार, विशेष पुरस्कार विजेता राजू चव्हाण, सयाली राठौड़ उपस्थित थे। वाडी नायक गणेश राठौड़ ने बंजारा समाज में निष्ठावान होकर एकता बनाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने भविष्य में समाज को उच्च स्तर पर लाने के लिए अथक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन वाडी नायक गणेश राठौड़ ने किया। कार्यक्रम के अंत में भव्य भोजनदान का आयोजन किया गया।