नागपूर :- उदयनगर चौक मे जारी श्रीमद् भागवत सप्ताह में धीरे धीरे भक्तो को संख्या बढती जा रही है । प्रतिदिन दोहपर 3 से श्याम 6 बजे तक होनेवाले प्रवचन में महिलाओ के साथ साथ बुजुर्ग पुरुष भक्तों की उपस्थिती आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रज्ञाचेक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में आचार्य सुधीर शास्त्री महाराज नें अपने कथा वाचन में चोबीस अवतारों का जहां वर्णन किया वहीं पर उन्होंने ध्रुव चरित्र पर गहराई से प्रकाश डालते हुए उपस्थितितो का मन मोह लिया।
कथा वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान हमारे प्रतीक्षा में रहते हैं और हम उनके तरफ पूर्ण रूप से समर्पित नहीं होते ।और हम अपना ध्यान अल्प लाभ में लगाते रहते हैं उन्होंने भगवान के प्रति समर्पण करने का निवेदन उपस्थितियों से किया आचार्य सुधीर शास्त्री महाराज ने आगे कहा कि जैसा भगवान के बिना भक्तों अधूरा है वैसे ही भक्तों के बिना भगवान भी अधूरे है । ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णकांत भाईजी मोहोड सहित सुदाम शिंगणे, दिवाकर मोहोड, प्रदीप अहिरे, सुनीता मोहोड, राजेश डोरलीकर, राजू पवार, आनंद शर्मा, दिलीप देशमुख, प्रकाश फुके, सविता वाकडे, आशा सोनुले, यशवंत घोरमाडे आदी सफलतार्थ परिश्रम कर रहे है ।