Balasore Train Accident: पीएम मोदी ने दुर्घटना वाली जगह से ही कैबिनेट सेक्रेटरी और हेल्थ मिनिस्टर से फोन पर बातचीत की और उनको निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में जो भी सहयोग चाहिए उसको जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए.
ओडिशा:- के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे वाली जगह का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने दुर्घटना वाली जगह से ही कैबिनेट सेक्रेटरी और हेल्थ मिनिस्टर से फोन पर बातचीत की और उनको निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में जो भी सहयोग चाहिए उसको जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए. जिन परिवार के लोग मरे हैं उनको स्पेशल केयर किया जाए ताकि उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस स्थान तक पहुंचे जहां तीनों ट्रेनें भीषण दुर्घटना का शिकार हुई हैं. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. बताया गया है कि इस हादसे में अबतक 300 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पिछले 28 सालों में यह सबसे भीषण रेल हादसा बताया जा रहा है. इससे पहले, पीएम को राज्य की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गोवा पहुंचना था. हालांकि, इस दर्दनाक हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना रद्द कर दिया गया.