ढीला मनपा प्रशासक को चिढ़ा रहा मंगलवारी जोन का गौरीशंकर रहाटे

– आयुक्त का सहायक हिवसे ने आयुक्त के आदेश को धता बताकर रहाटे को कर विभाग का सहायक निरीक्षक की जिम्मेदारी ही नहीं दिलवाई बल्कि 2-2 वार्ड का प्रभार देकर दोहन शुरू है

नागपुर :- विवादास्पद नागपुर महानगरपालिका के ढीले ढाले मनपा प्रशासक और स्मार्ट तेजतर्रार पूर्व के वाहन चालक अब वर्तमान में निजी सहायक की तूती बोल रही है। अपने धुन में मदमस्त आयुक्त और मनपा प्रशासक चुनिंदा मंत्रियों से संबंधित प्रकल्पों या उनके दिशा निर्देशों पर गौर करते है। उनके नर्म रुख के कारण उनके कड़क निर्देशों का पालन कोई नहीं करता क्योंकि कोई अधिकारी करने गया तो आयुक्त के सहायक हिवसे का कॉल आ जाता क्योंकि मनपा के भ्रष्ट उनके संपर्क में है। आयुक्त के सहायक हिवसे को मनपा के भ्रष्टाचारियों के यूनियन का अध्यक्ष कहा जाता है। पूर्व में आयुक्त का लेन देन सह जुगाड सफलतापूर्वक करने और आयुक्त परिवार की मनचाही इच्छा पूरी करने के कारण उन्हें ड्राइवर से सहायक नियुक्त किया गया। आयुक्त की आड में वर्तमान सहायक अपना हिस्सा निकालना नहीं भूलते।

उल्लेखनीय यह है कि आयुक्त ने मंगलवारी जोन के कर विभाग के विवादास्पद गौरीशंकर रहाटे पर अनगिनत शिकायतों के मद्देनजर उसे कर विभाग का कोई काम न देने का निर्देश कर विभाग के मुखिया,मंगलवारी जोन के तत्कालीन वार्ड अधिकारी अजय को दिया था लेकिन आयुक्त के निर्देश के बाद विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आयुक्त के ही सहायक हिवसे ने अपना उल्लू सीधा कर गौरीशंकर रहाटे पर कारवाई न करने का निर्देश आयुक्त का नाम का उपयोग कर विभाग प्रभारी,विभाग प्रमुख,वार्ड अधिकारी को दिया। इतना ही नहीं आयुक्त के सहायक हिवसे ने रहाटे को कर विभाग अंतर्गत 2 वार्ड का सहायक निरीक्षक की जिम्मेदारी भी दिलवाई। अब गौरीशंकर रहाटे वार्ड अधिकारी को दरकिनार कर दी गई 2 वार्ड के कर दाताओं में धूम मचा रहा,रोजाना आर्थिक व्यवहार कर कर संबंधी मामला निपटा रहा। कर विभाग प्रमुख को सब मालूम रहने के बावजूद आयुक्त के सहायक हिवसे के कारण चुप्पी साधे तमाशा देख रहे। मनपा प्रशासक,मनपा आयुक्त,कर विभाग प्रभारी आयुक्त,कर विभाग प्रमुख और वार्ड अधिकारी ने उक्त मामले को गंभीरता से न लिया और रहाटे को निलंबित या तबादला नहीं किया तो जल्द ही एम ओ डी आई फाउंडेशन का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर कड़क करवाई और उसको संरक्षण देने वाले पर नियमानुसार करवाई की मांग करेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

राज्यातील गुन्हेगारी रोखण्यास गृहविभाग अपयशी - अनिल देशमुख

Thu Jan 16 , 2025
– गुड गर्व्हनन्स अहवालातील विदारक सत्य नागपूर/काटोल :-राज्यातील गुन्हेगारी दिवसेन दिवस वाढत आहे. खुन, अपहरण, दरोडा, अत्याचार यासारखे गंभीर गुन्हात मोठया प्रामणात वाढ झाली आहे. नुकताच गुड गर्व्हनन्स अहवाल समोर आला असून यात राज्यातील 36 पैकी 32 जिल्हात गुन्हेगारी रोखण्यासाठी गृहविभाग अपयशी ठरले असल्याचा ठपका या अहवालात ठेवण्यात आला आहे. यामुळे राज्यातील गुन्हेगारी रोखण्यासाठी गृहविभाग हा सपशेल अपयशी ठरत आहे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!