– राधा कृष्ण की जोड़ी रही आकर्षक, वरिष्ठ सदस्यों ने भी किया गरबा
नागपुर :- नवरात्रि के अवसर पर शहर के गुजराती महिला समाज ने सुंदर गरबा का आयोजन धंतोली के गुजराती समाज भवन में किया।
गरबे का आगाज माताजी की लाणी व आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम का मार्गदर्शन चेयर पर्सन ज्योत्सना जोशी ने किया । सचिव गुंजन मेहता ने कार्यक्रम की शुरुआत कराई। अध्यक्ष प्रमुख मीना ठक्कर ने उपस्थित बहनों को नवरात्रि व दशहरे की शुभकामनाएं दीं। गरबे के मुख्य आकर्षण जोड़ी रास रहा जिसमें राधा- कृष्ण स्वरूप तैयार हो कर गरबा किया गया।
इस अवसर पर 3 श्रेणियों में लक्की ड्रॉ ईनाम वितरण किये गए। इसमें वरिष्ठ सदस्यों में दक्षा बेन वोरा, भारती मोदी, कैलाश पित्रोडा, दीपिका त्रिवेदी, वंदना दोशी, अल्का बेन पलान को मिला। अन्य सदस्यों में नीता बेन पटेल, सरयू छांटबार , अमिता कामदार, अंजना पटेल व जोड़ी में मीना राजगुरु- लीना व्यास, सेजल पलान-जयश्री ठक्कर, नेहा वानी- नूतन जहा विजेता रहे। पूर्व प्रमुख दमयंती पंडित ने पुरस्कार वितरण किया। सफलतार्थ कार्यकारिणी की अल्पा खारा, रूपाली कोठारी, बबिता पारेख, डिम्पल पटेल, धनरेखा बेन ठक्कर, सीमा पटेल, अल्पा जैन, वॉलेंटियर सदस्य ममता जसाणी, रूपा पटेल, अंजना पटेल, कल्पना पटेल ने अथक प्रयास किया।