नागपूर :- माहेश्वरी महिला मंडल वाड़ी हिंगना रोड के द्वारा गणगौर-२०२५ का उत्साहपूर्ण आयोजन शुक्रवार दि.२८-मार्च-२०२५ को दोपहर ०३:३० बजे से शाम ०६:३० तक क्लब हाउस, लेक व्यू एक्लैव. वाड़ी, नागपुर में किया गया.
गणगौर कार्यक्रम की शुरवात पधारे हुए सभी के स्वागत, गणगौर आगमन, गणपति वंदना से हुई. इसके बाद धमाकेदार राजस्थानी लोकगीत एवं गणगौर गीत की प्रस्तुति हुई और सभी ने इसका आनंद लिया.
राजस्थानी संस्कृति की झलक से परिपूर्ण त्यौहार गणगौर में दिल को खुशियों और उल्लास से भर देने के लिए इस साल महिला मंडल ने विभिन्न प्रतियोगीताये जैसे ईशर गौर की जोड़ी, गणगौर के गीत, घूमर नृत्य, पूजा की थाली सजाओ आदि मनोरंजन भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ मे जलपान का भी आयोजन किया गया उसका सभी ने आनंद लिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माहेश्वरी महिला मंडल वाड़ी हिंगना की अध्यक्षा- पल्लवी सोमानी, सचिव – संतोष मंत्री, लघु- स्मिता राठी, पायल चांडक, कविता पनपालिया, उपाध्यक्षा- चंचल सोनी, कोषाध्यक्षा- यशोदा माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री एवं खेलकूद मंत्री-राधिका राठी,सलाहकार समिति सदस्य – किरण राठी, रेखा चांडक, उपस्थित सारी महिलाये एवं समस्त कार्यकारिणी ने भरपूर प्रयास किये।
कार्यक्रम का समापन गणगौर की आरती से हुआ।
यह जानकारी प्रचार मंत्री रविंद्र चांडक ( माहेश्वरी मंडल वाड़ी हिंगना रोड, नागपुर ) ने दी.