– साहित्य महामंडलने मुख्यमंत्री को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया l
मुंबई :- अभी पूज्य साने गुरुजी का रजत शताब्दी जयंती वर्ष है। यह खुशी की बात है कि इस अवसर पर 97 अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन उनके कर्मस्थल अमळनेर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन खानदेश के साहित्यिक गौरव में चार चाँद लगाएगा l मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि, इस सम्मेलन को पूरा सहयोग दिया जायेगा l
अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के अध्यक्ष प्रो. उषा तांबे, कार्याध्यक्ष प्रो. डॉ. उज्ज्वला मेहंदळे और सम्मेलन के संयोजक प्रो. डॉ. नरेंद्र पाठक ने सरकारी आवास वर्षा पर मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात करके मुख्यमंत्रीजी को इस सम्मेलन के लिये आमंत्रित किया l
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘मराठी साहित्य सम्मेलन साने गुरुजी की कर्मभूमि में हो रहा है, यह सिर्फ खानदेश के लिए ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात है l इस सम्मेलन के मंथन से राज्य में साहित्यिक विश्व को दिशा मिलेगी l जिससे राज्य हित में गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने जताया l
खानदेश को एक लंबी साहित्यिक परंपरा है। इससे सम्मेलन अवश्य सफल होगा ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया l
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सम्मेलन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली l सरकार सम्मेलन के लिए पूरा सहयोग देगी, यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने सम्मेलन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया l