175 कामगारों का स्थानांतरण रद्द कराने WCL प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा

– पांचों यूनियन हुए एकजुट

नागपुर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की मुरपार भूमिगत खदान में नियोजित 175 कामगारों का स्थानांतरण आदेश रद्द करवाने के लिए श्रमिक संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है। प्रबंधन द्वारा आश्वासन के बाद भी स्थानांतरण आदेश रद्द नहीं किए जाने पर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया है।

इस संदर्भ में एचएमएस नेता शिवकुमार यादव ने बताया कि 175 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश रद्द करने को लेकर उमरेड क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं उप मुख्य श्रमि आयुक्त (केन्द्रीय) के कार्यालय में वार्ता की गई थी। इस वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया था। एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू, इंटक के संयुक्त संघर्ष समिति ने 12 दिसम्बर, 2022 को डब्ल्यूसीएल के सीएमडी को नोटिस दिया था। इस नोटिस के बाद 24 दिसंबर, 2022 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं अन्य सभी निदेशकगण से विस्तृत चर्चा हुई। सीएमडी ने 26 दिसम्बर तक सकारात्मक निर्णय देने की बात कही थी, किंतु निर्णय नहीं आने पर निदेशक (कार्मिक) तथा निदेशक (तकनीक) के साथ वार्ता की गई। इस वार्ता में कहा गया कि सीएमडी से बात कर 27 दिसम्बर तक यूनियन को सूचना दे दी जाएगी। 28 दिसम्बर तक स्थानांतरण स्थगित करने के संबंध मे कोई सूचना नहीं दी गई।

प्रबंधन के रवैये को देखते हुए 29 दिसम्बर को संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई तथा आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसके तहत 31 दिसम्बर को क्षेत्रीय कार्यालय उमरेड क्षेत्र से आवासीय कॉलोनी तक शाम 06 बजे से 08.00 बजे तक मषाल मोर्चा निकाला जाएगा। 01 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 को उमरेड क्षेत्र की सभी ईकाइयों में गेट मिटिंग की जाएगी। वर्क टू रूल (नियमानूसार कार्य) कंपनी स्तर और उमरेड क्षेत्रीय स्तर की सभी कमेटियों का बहिष्कार 16 जनवरी, 2023 को पुरे उमरेड क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया तो 16 वेकोलि के सभी क्षेत्रों में आंदोलन किया जाएगा।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले यांना विभागीय आयुक्त कार्यालयात अभिवादन

Tue Jan 3 , 2023
नागपूर, दि.3 : क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले यांच्या जयंतीनिमित्त उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी यांनी प्रतिमेला माल्यार्पण करून अभिवादन केले. विभागीय आयुक्त कार्यालयात झालेल्या या कार्यक्रमाला उपायुक्त चंद्रभान पराते, धनश्याम भूगावकर, कमलकिशोर फुटाणे, विवेक इलमे, सहायक संचालक संघमित्रा ढोके, तहसिलदार अरविंद सेलोकर, स्वाती इसाई, शंकर बडी यांच्यासह अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!