– कन्हान में पुराने सेट LCB के अधिकारी-कर्मचारी के संरक्षण में चल रहा अवैध कारोबार?स्थानिको की मांग है कि नागपुर के IG एवं SP से उचित कदम उठाये जाए ।
नागपुर – स्थानिक अपराध शाखा (LCB) में ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी है जिनकी कार्यप्रणाली विवादास्पद रही हैं,वैसे कर्मियों को बारंबार स्थानिक अपराध शाखा (LCB) में पोस्टिंग कर पुलिस प्रशासन अपने कार्यशैली पर उंगलियां उठा रही हैं।
LCB के ऐसे विवादास्पद कर्मी इन दिनों कन्हान, मौदा, कटोल, नरखेड आदि क्षेत्रों में अवैध कारोबारों में लिप्त अपराधिक लोगो को न सिर्फ संरक्षण दे रहे बल्कि उनके अवैध धंधों में बराबरी की हिस्सेदारी कर रहे….!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों ऐसा ही एक मामला कन्हान के छत्रपुर परिसर में देखा जा सकता है,पुराने सेट स्थानिक अपराध शाखा (LCB) के कुछ अधिकारी और कर्मचारी द्वारा राजन और शेंडे नमक व्यक्ति को जुए का अवैध कारोबार संचालित की खुली छुट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।
खास बात तो यह है की आम जनता तो नज़र आने वाले अवैध कारोबार या अवैध गतिविधियां पुलिस प्रशासन को कैसे नज़र नहीं आ रहा,ये समझ से परे है या सेटिंग होने से स्थानिक अपराध शाखा (LCB) यह सब नज़रअंदाज कर अवैध कारनामों को बढ़ावा दे रही ?
जुएं एवं सट्टे के चलते युवाओं पर हो रहा असर…!
जुएं एवं सट्टे जैसे संगीन अपराध को पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा? जुएं एवं सट्टे के चलते शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहे। अधिकतर युवा वर्ग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में लिप्त हो रहे हैं, लेकिन इस ओर स्थानिक अपराध शाखा कोई गंभीर सकारात्मक पहल नहीं कर रहा।
जागरूक नागरिकों का मानना हैं कि जुएं एवं सट्टे व्यापार के लालच में फंसकर कई लोग अपनी किस्मत आजमाते है। बाद में इसमें फंसकर अपना सबकुछ भी गवां बैठते है। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कोई पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,कार्रवाई न होने की वजह से उक्त गोरखधंधे जगह जगह पर पुलिस संरक्षण में फलफूल रहा हैं और अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के लोगो के हौंसले बुलंद होते नज़र आ रहे हैं ।