नागपूर :- 10 वीं और 12 वी पास एवं NEET/JEE/ MHCET आदि स्पर्धा परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं को भविष्य में भर्ती प्रक्रिया (admission process) में आने वाली कठिनाइयों के निवारण हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन तीन दिवसीय शिविर दिनांक 21, 22 व 23 जून 2024 समय शाम 5 से 8 बजे तक पार्टी कार्यालय भारतीय जनता पार्टी पश्चिम नागपुर कार्यालय भारत नगर चौक रवि नगर चौक के आगे अमरावती रोड नागपुर में आयोजित किया गया है।
करियर विशेषज्ञ उमेश कोठारी के द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा मार्गदर्शन का स्वरूप व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं एवं अनेक अभिभावक के साथ होगा मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु आप अपने संपूर्ण कार्ड साथ एक सेट जेरोक्स कॉपी साथ में लाना आवश्यक है.